नौनिहालों ने चुनी ग्रामीण संसद, नन्हे जनप्रतिनिधियों ने लोगों के साथ मिलकर की साफ-सफाई

By: Jan 24th, 2021 4:13 pm

भोटा से रमनकांत 
बीते दिनों पंचायत चुनाव संपन्न हुए। इसी से प्रेरणा लेते हुए भोटा के तहत मन्सूई गांव के बच्चों ने खेल-खेल में अपने में ही पंच, प्रधान और बीडीसी चुन लिए। अब इन बच्चों ने गांव के कार्यों को उसी हिसाब से बांट लिया है। इस दौरान गांव के बच्चों के सरपंच सूजल राणा किसी भी कार्य को लेकर सबको इक_ा करते हैं और प्रधान हनी के साथ कार्य पूरा करते हैं। यदि कोई प्लास्टिक या कचरा इधर-उधर फेंके, तो शिकायत बच्चों के प्रधान हनी के पास पहुंचती है और हनी इसके प्रति सबको जागरूक करते है। इसके बाद रविवार को सबने मिलकर चुनाव प्रचार के पोस्टर, जो इधर-उधर पड़े थे, आदि को हटाया और नालियों को भी साफ किया। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि पूरे समाज को इन बच्चों से प्रेरणा लेनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App