150 किलो के व्यक्ति का नी रिप्लेस, आईवी अस्पताल में सफल सर्जरी, मरीज 5वें दिन लौटा घर

By: Jan 11th, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता— चंडीगढ़

अधिक वजन से प्रभावित 65 साल की व्यक्ति की हाल ही में आईवी अस्पताल मोहाली में नी रिप्लेसमेंट सर्जरी को सफलतापूर्वक किया गया। मरीज का वजन 150 किलो था, जो दोनों घुटनों में आर्थराइटिस से पीडि़त था। सर्जरी करने वाले आईवी अस्पताल मोहाली में आर्थोपेडिक्स व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के डायरेक्टर डा. भानु प्रताप सिंह ने कहा कि मरीज पिछले दस साल से गठिया से पीडि़त था। अपने असामान्य वजन के कारण मरीज घर में रहने को मजबूर था और बहुत दर्द में था। डा. भानु ने कहा कि नई स्टिच लेस रिप्लेसमेंट तकनीक से नी रिप्लेसमेंट किया गया और सर्जरी के कुछ घंटों के  बाद मरीज अपने पैरों खड़ा होने के काबिल हो गया था।

 सर्जरी के 5वें दिन के बाद मरीज को आईवी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डा. भानु ने आगे बताया कि नई स्टिच लेस रिप्लेसमेंट तकनीक आजकल लोकप्रिय है। उन्होंने बताया कि तकनीक में बाहरी त्वचा पर कोई मेटॅल या धागे के टांके नहीं लगाए जाते हैं, बल्कि उपचारात्मक टांके का उपयोग किया जाता है। इसके साथ मरीज को टांका हटाने के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़ता है। यह तकनीक कॉस्मेटिक्ली भी बेहतर है, क्योंकि रोगी को दर्द का अनुभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के अगले दिन मरीज खड़ा हो सकता है और चल भी सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App