नीलम नैयर दूसरी बार बनी अध्यक्ष

By: Jan 19th, 2021 12:44 am

नगर परिषद चंबा के जनसाली वार्ड से विजेता पार्षद सीमा कश्यप को उपाध्यक्ष की कुर्सी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा

नगर परिषद चंबा के अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित एवं सदर विधायक पवन नैयर की धर्मपत्नी नीलम नैयर का लगातार दूसरी बार निर्विरोध चयन कर लिया गया, जबकि जनसाली वार्ड से तीन बार की विजेता पार्षद सीमा कश्यप को आम सहमति से उपाध्यक्ष चुना गया। सोमवार को नगर परिषद चंबा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव बचत भवन में एसडीएम सदर शिवम प्रताप सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। इसके साथ ही नगर परिषद चंबा की सत्ता पर एक बार फिर से भाजपा का कब्जा हो गया है। सोमवार सवेरे नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए  क्रमशः नीलम नैयर व सीमा कश्यप का केवल एक-एक नाम ही अनुमोदित किया गया। निर्धारित अवधि तक इन पदों के लिए किसी ओर के नामांकन पत्र न भरने के चलते नीलम नैयर की अध्यक्ष व सीमा कश्यप की उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयन की घोषणा कर दी। एसडीएम ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को भी शपथ दिलाई।

नीलम नैयर व सीमा कश्यप के निर्विरोध चयन की घोषणा के साथ ही फूलमालाओं से लाद दिया। तदोपरांत भाजपाइयों ने पटाखे फोडने के साथ ही शहर में जलूस निकालकर जश्न भी मनाया। इससे पहले एसडीम सदर शिवम प्रताप सिंह ने नगर परिषद चंबा के 11 वोटों से नवनिर्वाचित पार्षदों को भी पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उधर, नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम नैयर ने कहा कि शहर का विकास प्राथमिकता रहेगा। नगर परिषद के सभी पार्षदों के साथ मिलकर टीम वर्क के जरिए विकास योजनाओं को सिरे चढ़ाया जाएगा। इस मौके पर सदर विधायक पवन नैयर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार रोशन लाल शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन संजय कपूर व कनिष्ठ अभियंता अनिल गौतम के अलावा नगर परिषद के तमाम नवनिर्वाचित पार्षद और भारी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App