जिला परिषद चुनाव में नौ दिग्गजों को चटाई धूल

By: Jan 24th, 2021 12:20 am

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला परिषद कुल्लू के चुनाव में कई दिग्गज नेताओं को नए प्रत्याशियों ने धूल चटा दी है। भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज तो बड़े-बड़े औहदे पर हैं और कई जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर भी रहे हैं। जिला परिषद के 14 वार्डों में नौ के करीब दिग्गज सत्तासीन भाजपा और विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता चुनावी जंग में उतरे थे, लेकिन चुनावी मैदान में उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा। जिलाध्यक्ष से लेकर प्रदेश कार्यकारिणी में हारे हुए नेता शामिल हैं, लेकिन इन नेताओं को जनता ने नकार दिया और नए चेहरों को चुन लिया। जिला कुल्लू के चायल जिला परिषद वार्ड की बात करें तो यहां पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर चुनाव हार गए हैं। यहां पर कामरेड पूर्ण चंद जीत गए हैं। बुद्धि सिंह ठाकुर 845 मतों से हार गए हैं। यह आंकड़ा भी दिग्गज नेता को हराने का बड़ा आंकड़ा है। वहीं, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य बालमुकंद राणा भी नसोगी वार्ड से जिला परिषद चुनाव के लिए मैदान में आए थे, लेकिन उन्हें भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने 986 मतों से हरा दिया है। यही नहीं पूर्व में जिला परिषद के अध्यक्ष रहे और कांग्रेस के नेता सेस राम चौधरी भी 367 मतों से हार गए हैं।

इसके अलावा मनाली विधानसभा क्षेत्र में देवेंद्र नेगी का वर्चस्व भी अच्छा-खासा माना जाता है और यह कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में माने जाते हैं, लेकिन इनकी भी कड़ी हार हो गई और यह तीसरे नंबर पर रहे। यहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी वीर सिंह ने दोनों प्रत्याशियों को करारी हार दे डाली। वहीं, जेष्ठा वार्ड से निर्वतमान जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चौधरी भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी जंग में उतरीं थीं, लेकिन इन्हें भी करारी हार का सामना करना पड़ा। यहां पर यह तीसरे नंबर पर रही हैं। इसके साथ-साथ धाउगी वार्ड से कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता इंदू पटियाल भी जिला परिषद के लिए चुनावी मैदान में उतरीं थीं, लेकिन इंदू पटियाल को यहां पर भारी मात मिली है। यहां पर यह छठे नंबर पर रही हैं। यहां पर कांग्रेस की तगड़ी हार हुई है। इसके अलवा बाड़ी जिला परिषद वार्ड में कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व एपीएमसी के जिलाध्यक्ष रहे यूपेंद्रकांत मिश्रा भी चुनाव हार गए हैं और तीसरे स्थान पर रहे हैं। यही नहीं इस वार्ड में ही भाजपा के जिला महामंत्री जोगिंद्र शुक्ला को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इन्हें निर्दलीय प्रत्याशी देविंद्र सिंह ने 1703 मतों से हरा दिया है। इसके अलावा लरांकेलो वार्ड से भाजपा समर्थित प्रत्याशी एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य रही रेशमा ठाकुर को भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने 2152 मतों से हरा दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App