विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 करोड़ के पार, कितने लोगों की गई जान, जानें यहां

By: Jan 27th, 2021 1:34 pm

वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 करोड़ के पार हो गई है, जबकि इस वायरस के संक्रमण से मृतकों का आंकड़ा 21.56 लाख से अधिक और इससे निजात पाने वालों की संख्या 5.53 करोड़ से अधिक हो गई है। इस बीच बहुत से देशों में कोविड-19 टीकाकरण अभियान जारी है। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ दो लाख 43 हजार 101 हो गई है तथा 21 लाख 56 हजार से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है और पांच करोड़ 53 लाख 42 हजार 114 लोगों ठीक हो गए हैं।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमरीका में संक्रमितों की संख्या करीब 2.52 करोड़ तक पहुंच चुकी है, जबकि 4.20 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ छह लाख 89 हजार से अधिक हो गया है। इस महामारी को मात देने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 59 हजार से ज्यादा हो गई है और जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,53,724 तक पहुंच गया है। ब्राजील में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 89.33 लाख से ज्यादा हो गई और इस महामारी से 2.18 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है।

रूस में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 37.16 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 69,391 लोगों की मौत हो गई है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 37 लाख के पार पहुंच गई है और एक लाख 359 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में करीब 31.38 लाख से अधिक लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 74,250 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 26.93 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 56,794 लोगों की मौत हुई है।

इटली में अब तक करीब 24.86 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 86,422 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोविड-19 से अब तक 24.42 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 25,344 लोग काल के गाल में समा गए हैं। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 21.64 लाख के पार पहुंच गई है तथा 53,619 लोगों की मौत हुई है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 20.41 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 52,128 लोगों ने जान गंवाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App