देर से आएगा बुढ़ापा; चीन के वैज्ञानिकों ने ढूंढा जवान रहने का फार्मूला

By: Jan 22nd, 2021 12:08 am

चीन के वैज्ञानिकों का कमाल; जीन थैरेपी से 25 फीसदी बढ़ा दी चूहों की उम्र, भविष्य में इनसानों की बारी

एजेंसियां — बीजिंग

हर किसी को बूढ़ा होना अच्छा नहीं लगता। किसी को जल्दी मरना भी पसंद नहीं। लोग हमेशा जवान रहना चाहते हैं और लंबी जिंदगी भी। चीन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी जीन थैरेपी का ईजाद की है, जिसकी वजह से वे बुढ़ापे को थोड़ा रोक सकते हैं। यानी आपकी जिंदगी थोड़ी लंबी हो जाएगी और आप ज्यादा दिन जवान रहेंगे। चीन के साइंटिस्ट्स ने इसे चूहों पर आजमाया और उनकी जिदंगी में 25 फीसदी का इजाफा कर दिया। भविष्य में यह थैरेपी इनसानों के उम्र बढ़ाने, ज्यादा दिन जवान रहने या बुढ़ापे से संबंधित बीमारियों को ठीक करने में काम आ सकती है।

 खबर के मुताबिक साइंस ट्रांसलेशनल मेडिसिन जर्नल में इस थैरेपी को लेकर एक रिसर्च रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। इस जीन थैरेपी में द्मड्डह्ल7 नाम के जीन को असक्रिय किया जाता है। कोशिकाओं के बूढ़े होने को लेकर यह जीन जिम्मेदार होता है। चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज (सीएएस) के इंस्टीच्यूट ऑफ ज्योलॉजी के प्रोफेसर कू जिंग और उनकी टीम ने यह जीन थैरेपी ईजाद की ह।. प्रो. कू जिंग एजिंग और रीजेनेरेटिव मेडिसिंस के एक्सपर्ट हैं। कू जिंग ने बताया कि हमने चूहों पर यह जीन थैरेपी की। करीब छह से आठ महीने के बाद चूहों में बदलाव दिखने लगा। उनकी पकड़ मजबूत हो गई। उनका ओवरऑल एपियरेंस बेहतर हो गया। यह नहीं सबसे हैरानी वाली बात ये है कि उनकी जिंदगी में 25 फीसदी का इजाफा हो गया। ये दुनिया में पहली बार हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App