नंगल में रिटायरमेंट की उम्र 60 साल करने का विरोध

By: Jan 25th, 2021 12:02 am

निजी संवाददाता — नंगल

नंगल के वार्ड नंबर 19 से पूर्व पार्षद शिवानी जसवाल ने मुख्य सचिव पंजाब, प्रिंसीपल सचिव निकाय विभाग, डायरेक्टर निकाय विभाग, सचिव टेक्निकल शिक्षा, डायरेक्टर टेक्निकल व एसडीएम एवं प्रशासक नंगल नगर काउंसिल को एक लीगल नोटिस भेज कर शिवालिक कालेज ऑफ  फार्मेसी कालेज में टीचिंग स्टाफ  की सेवानिवृत्त आयु सीमा 58 से बढ़ा कर 60 वर्ष न करने की मांग की है। इस बारे में पत्रकारों से जाकारी देते हुए पूर्व महिला पार्षद शिवानी जसवाल ने कह कि इससे पहले भी उन्होंने पंजाब सरकार को पत्र लिख कर इसका विरोध किया था लेकिन उन शिकायत पत्रों पर कोई सुनवाई ना होने से खफा हो कर अपने वकील विवेक ठाकुर के माध्यम से यह लीगल नोटिस भेजे है।

 शिवानी ने कहा कि शिवालिक कालेज ऑफ  फार्मेसी नंगल नगर काउंसिल से जारी भारी भरकम फंडों से चलाया जा रहा है और इसी कारण कालेज का स्टाफ नगर कौंसिल के कर्मचारियों के नाम से ही जाना जाता है और उनकी सेवाएं म्यूनिसिपल कौंसिल के सर्विस रूलज के मुताबिक गवर्नड होती है। उन्होने कहा कि एक और तो पंजाब सरकार अपने कर्मियों की सेवा निवृत समय सीमा 60 से घटा कर 58 कर रही है तो जिसकी हर और प्रसंसा हो रही है और इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे तो दूसा और नंगल नगर कौंसिल इससे पूरी तरी विपरित जा कर काम कर रही है।उन्होने साफ शब्दों में कहा कि अगर पंजाब सरकार ने शिवालिक फार्मेसी कालेज स्टाफ की सेवा निवृत समय सीमा बढ़ाने के निर्णय को वापस नही लिया तो मजबूरन उन्हें माननीय अदालत का दरवाजा खटखटाने पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App