पंचायत समिति को शुरू होगी जोड़-तोड़

By: Jan 23rd, 2021 12:10 am

हमीरपुर ब्लॉक के 15 वार्डों के विजेताओं के लिए पार्टियां करेंगी खींचतान; कौन किसके साथ, आज क्लीयर हो सकती है तस्वीर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—हमीरपुर

पंचायती राज संस्थाओं के लिए हुए चुनावों में प्रधान, उपप्रधान और वार्डपंच के बाद पंचायत समितियों के विजेताओं के नाम भी शुक्रवार रात  तक घोषित हो गए। पंचायत समितियों के 125 वार्डों वाले जिला के छह विकास खंडों में शुक्रवार को सबसे पहले हमीरपुर ब्लॉक के 15 वार्डों का परिणाम घोषित हुआ। इनमें आठ महिला प्रत्याशी जबकि सात पुरुष उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। दो-चार को छोड़कर अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि कौन किस राजनीतिक पार्टी से समर्थित है या समर्थन देन वाला है।

लेकिन यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि प्रदेश की दोनों पार्टियों के नेता खुद को आगे दिखाने के लिए विजेताओं के साथ जोड़तोड़ शुरू कर देंगे ताकि वे अध्यक्ष या उपाध्यक्ष अपनी मनपसंद का बना सकें। शुक्रवार शाम तक नेताओं ने विजेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया था और यहां-वहां का कनेक्शन निकालकर उन्हें अपने साथ आने की गुजारिश की जा रही थी। अब कौन किसके साथ जाता है इसकी सही तस्वीर शनिवार को ही साफ होने की उम्मीद है। लेकिन विकास खंड हमीरपुर में क्योंकि विधायक बीजेपी से ताल्लुक रखते हैं और सरकार भी प्रदेश में भाजपा की है तो ऐसे में कहीं न कहीं सत्ता और पावर की ओर सबका रुझान रहने की उम्मीद है। बात कांग्रेस की करें तो यहां कैडर की कमी तो नहीं है लेकिन लीडरशिप की कमी जरूर है क्योंकि अधिकतर नेता अपने तक की सीमित होकर रह गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App