बिझड़ी में चुनाव को भेजीं पोलिंग पार्टियां

By: Jan 15th, 2021 12:20 am

निजी संवाददाता—बड़सर

बिझड़ी ब्लॉक की 52 ग्राम पंचायतों में तीन चरणों में होने वाले चुनावों के लिए 106 पोलिंग पार्टियों को उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं कार्यकारी एसडीएम बड़सर ओपी शर्मा ने निर्वाचन सामग्री सहित अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है। बिझड़ी ब्लॉक की पंचायतों के लिए 306 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक चरण में 106, 101, 99 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनावों की व्यवस्था पूरी कर ली है। निष्पक्ष एवं स्वतंत्र पंचायती राज सस्थाओं के चुनाव करवाने के लिए पुलिस के जवान व होमगार्ड व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए हैं।  बताते चलें कि बिझड़ी ब्लॉक के 52 ग्राम पंचायतें आती हैं।

चकमोह ग्राम पंचायत में  बीडीसी व जिला परिषद के मतदान होगा। अब 51 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे, जिसमें 17, 19 व 21 जनवरी को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में इस बार 80446 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें से 39044 पुरुष व 41402 महिलाएं मतदाता शामिल हैं। बिझड़ी ब्लाक की ग्राम पंचायतों में तीन चरणों में मतदान होगा व उसमें पहले चरण में 18, दूसरे चरण में 16 व तीसरे चरण 17 पंचायतों में चुनाव होंगे, जिनमें प्रधान, उपप्रधान, 25 बीडीसी, चार जिला परिषद सदस्य व पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। पोलिंग पार्टियों को लाने व ले जाने के लिए एचआरटीसी हमीरपुर डिपो की बसें चुनावी डयूटी पर लगाई गई हैं। बिझड़ी ब्लाक की  ग्राम पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण में 18 पंचायतों के चुनाव 17 जनवरी को होंगे, जिनमें बड़सर, लोहडर, झंझयाणी, रैली, टिप्पर, पाहलू, कलौहण, समैला, धोड़ी धबीरी, पत्थलयार, कड़साई, धबडियाना, घंगोट कलां, ददवीं, कुलेहड़ा, जनैहण, सौर व कोहडरा पंचायत शामिल हैं।

दूसरे चरण में 16 पंचायतों के चुनाव 19 जनवरी को होंगे, जिनमें बिझड़़ी, धंगोटा, ग्यारह ग्रां, दांदडू, करेर, गारली, कलवाल, बड़ाग्रां, जौड़े अंब, ननावां, टिक्कर राजपूतां, दलचेहड़ा, सोहारी, कठियाणा, समताना कलां व मोरसू सुल्तानी पंचायत शामिल हैं। तीसरे चरण में 17 पंचायतों के चुनाव 21 जनवरी को होंगे, जिनमें सठवीं, बल्ह विहाल, बल्याह, सकरोह, बणी, मक्कड़, उसनाड़ कलां, जजरी, जमली, ज्योली देवी, कनोह, भकरेड़ी, महारल, क्यारावाग, भैल, दैण व पटेरा पंचायत शामिल हैं। पंचायती राज के तहत जिन पंचायतों में मतदान होगा, वहां पर 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। इस संदर्भ में उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं कार्यकारी एसडीएम बड़सर ओपी शर्मा ने बताया कि बिझड़ी ब्लॉक में तीन चरणों में चुनाव होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App