डीएवी आलमपुर में पोस्टर बनाकर बताया वोट का मोल

निजी संवाददाता- जयसिंहपुर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भारत में अपना ही महत्त्व है, क्योंकि देश का भविष्य नेता में निहित है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए डीएवी पब्लिक  स्कूल आलमपुर  द्वारा  डिजीटल प्लेटफार्म पर  मतदान  दिवस  मनाया  गया। विद्यार्थियों  ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक नृत्य, नाटक, संगीत, पोस्टर मेकिंग व नारा-लेखन इत्यादि गतिविधियों  में अपनी  सहभागिता  निभाई । 25 जनवरी  भारत निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस है, जो 1950 को अस्तित्व में आया  था। इस  दिन  को  पहली बार 2011 में मनाया गया था, ताकि युवा मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा  सके।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को भारत में हर साल मनाया जाने वाला एक महत्त्वपूर्ण  दिन है, जो  युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए  है,। विद्यालय के प्रधानाचार्य  विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्त्व को बताते हुए कहा कि  भारत  एक लोकतांत्रिक देश है। हर नागरिक को वोट देने का मूल अधिकार है।