प्रधानमंत्री मोदी भी लगवाएंगे वैक्सीन, दूसरे चरण में मंत्रियों-मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को लगाया जाएगा टीका

By: Jan 22nd, 2021 12:07 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो, नई दिल्ली

देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ  जारी वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टीका लगवाएंगे। इसके साथ ही आम लोगों में वैक्सीन के प्रति भरोसा जगाने के लिए मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सांसदों, विधायकों और राज्यपालों समेत वीवीआईपी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। बता दें कि 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण की शुरुआत की थी। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भारत सरकार की रणनीति थी कि पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी, ताकि जो लोग कोरोना से संघर्ष करने में सबसे आगे हैं, पहले उन्हें सुरक्षा मिले। पीएम मोदी से पहले कई देशों के नेताओं ने वैक्सीन की डोज ली है।

 इन नेताओं ने वैक्सीन इसलिए लगवाई, ताकि देश के लोगों का वैक्सीन पर भरोसा जीत सकें। साथ ही ये विश्वास दिला सकें कि कोरोना की वैक्सीन सुरक्षित है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार चाहती है कि जिन लोगों के मन में दुष्प्रचार के कारण गलतफहमी हुई है, उनको भी वैक्सीन नहीं लेने के कारण कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। दुर्भाग्य की बात है कि देश में कुछ लोग जानबूझकर केवल राजनीतिक कारणों से वैक्सीनेशन के खिलाफ  दुष्प्रचार करते है। इससे समाज के एक छोटे वर्ग में वैक्सीन को लेकर झिझक पैदा हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App