प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, राष्ट्रीय मतदाता दिवस चुनाव आयोग की सराहना का अवसर

By: Jan 25th, 2021 1:50 pm

दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करने में चुनाव आयोग के उल्लेखनीय योगदान की सराहना करने का एक अवसर है। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रीय मतदाता दिवस चुनाव आयोग द्वारा हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करने और चुनावों को सुचारू रूप से संचालित करने के उल्लेखनीय योगदान की सराहना करने का एक अवसर है। यह मतदाता पंजीकरण सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जागरूकता फैलाने का भी दिन है, खासकर युवाओं में।”

गौरतलब है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। वर्ष 1950 से स्थापित चुनाव आयोग के 61वें स्‍थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपत‌ि प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शुभारम्भ किया था। देश में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए लोगों में जागरुकता फैलाने के मकसद से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने की घोषणा की गयी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App