तीन वोट से जीते राजकुमार

By: Jan 21st, 2021 12:10 am

भटियात विकास खंड की कथेट पंचायत में उपप्रधान पद पर कांटे का मुकाबला

कुलदीप शर्मा -चुवाड़ी

भटियात विकास खंड की 70 पंचायतों में मंगलवार को द्वितीय चरण के चनाव में 24 पंचायतों के घोषित चुनावी परिणामों में कांटे का मुकाबला पंचायत कथेट के उपप्रधान पद पर देखने को मिला।

जहां पर उपप्रधान पद के प्रत्याशी राजकुमार ने मात्र तीन वोटों की बढ़त से जीत पर कब्जा जमाते हुए, 387 वोट हासिल किए। पंचायत ककरोटी में उपप्रधान पद के प्रत्याशी  प्रीतमसिंह ने चार मतों की बढ़त से अपने प्रतिद्वंदी को मात देते हुए 124 वोट हासिल किए। इसी तरह से रोचक परिणामों में मनहुता पंचायत के उपप्रधान पद की उम्मीदवार शिव कुमार ने नौ वोटों की बढ़त से जीत हासिल कर 182 वोटों हासिल किए। पंचायत अंबाह में प्रधान पद के प्रत्याशी ममता देवी ने सात वोटों  की बढ़त  से जीत का परचम लहराते हुए,160 मत हासिल किए, वही सर्वाधिक वोटों के अंतर से प्रधान पद की सरदारी जीतने वाले प्रत्याशियों में मेल पंचायत प्रधान पद प्रत्याशी प्रकाश चंद ने 593 अधिक वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंदी को हराया। दूसरे स्थान पर खरगट पंचायत प्रधान पद की उम्मीदवार राधा देवी पत्नी बलदेव सिंह  ने 414 वोटों की लीड से जीत हासिल की। तीसरे पायदान पर ओसल पंचायत में प्रधान पद की सरदारी वंदना देवी ने 261 अधिक वोटों से जीत हासिल की। उपप्रधान पद पर भारी मतों से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों में पंचायत खरगट से प्रत्याशी वोवित 304 अधिक वोट मिले हैं, वही दूसरे स्थान पर धुलारा पंचायत से उम्मीदवार नरोत्तम ने 287 मतों की बढ़त हासिल की। तीसरे स्थान पर पंचायत छलाड़ा के उपप्रधान पद के प्रत्याशी शमशेर राणा ने 240 अधिक वोटों से जीत हासिल की। दूसरे चरण के चुनावी परिणामों में मुकाबला काफी रोचक रहा है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App