वादा करता हूं, आपको चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे

By: Jan 21st, 2021 12:10 am

सुंदरनगर नगर परिषद के नए अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ विशेष वार्ता के दौरान बताईं प्राथमिकताएं

स्टाफ  रिपोर्टर-सुंदरनगर

सुंदरनगर की शहरी क्षेत्र की जनता को अब नगर परिषद सुंदरनगर कार्यालय के किसी भी तरह के कामकाज की व्यवस्था को निपटाने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। चाहे बात एनओसी लेने को लेकर हो या अन्य किसी कामकाज को करने की बात हो। ये शब्द नगर परिषद सुंदरनगर के नवनिर्वाचित निर्विरोध चुन कर आए चेयरमैन जितेंद्र शर्मा ने ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ हुई विशेष वार्ता में कहे। उन्होंने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता यही रहेगी कि सुंदरनगर शहरी क्षेत्र की जनता को नगर परिषद सुंदरनगर कार्यालय के किसी भी कामकाज को निपटाने के लिए चक्कर न काटने पड़ें। उसके लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करना उनकी दूसरी प्राथमिकता रहेगी, जिसमें आम जनता का सहयोग भी सर्वोपरि रहेगा। उन्होंने शपथ ग्रहण करने के बाद ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ हुई विशेष वार्ता में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वर्तमान में सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के दिशा निर्देशों के तहत शहरी क्षेत्र में करोड़ों रुपए की योजनाओं के कार्य युद्ध स्तर पर हैं, जिनमें चाहे पेयजल की बात हो। पार्किंग व्यवस्था की बात हो या सीवरेज से हर घर को जोड़ने की बात हो।

इसके साथ ही सभी वार्ड के कस्बों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया है और जहां कहीं पर भी यह सुविधा नहीं है। वहां पर हर कस्बे को सड़क से जोड़ना मुख्य एजेंडा रहेगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही नगर परिषद सुंदरनगर का पहला हाउस बुलाया जाएगा। उसमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर दोनों राजनीतिक संगठनों के पार्षद एकजुट होकर शहरी क्षेत्र के विकास में सामूहिक रूप से प्रयास करेंगे ताकि सुंदरनगर में विकास के नाम पर आने वाले समय में एक नई गाथा लिखी जा सके। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की जनता को 24 घंटे पानी की सुविधा मुहैया हो। इसके लिए करोड़ों रुपए की योजना हिमाचल सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सहयोग से और सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल के अथक प्रयासों से सिरे चढ़ी है। साथ ही हर वार्ड में लोगों को पार्किंग की सुविधा मुहैया हो। इसके लिए विभिन्न वार्डों में पार्किंग का कार्य चला हुआ है और कई वार्डों में यह कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर शहर के सौंदर्यीकरण के लिए पार्क विकसित किए जा रहे हैं और सुंदरनगर शहर की हर गली चौराहा और मोहल्ला रात के समय रोशनी से जगमगाए। इसके लिए एलइडी लाइट्स लगाई गई हैं और कई जगह पर यह कार्य चला हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App