जनचेतना, धन-संग्रह का शुभारंभ, श्रीराम जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए अभियान का शंखनाद

By: Jan 17th, 2021 12:05 am

निजी संवाददाता — मोहाली

श्रीराम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समिति, जिला मोहाली द्वारा अयोध्या में  श्रीराम जी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु लक्ष्मी नारायण मंदिर, फेज-11, मोहाली में 15 जनवरी से 21 फरवरी तक चलने वाले जनचेतना एवं धन-संग्रह अभियान का शंखनाद पूर्ण विधिविधान से हवन-यज्ञ कर किया गया। आचार्य चंद्रमोहन जी द्वारा उपस्थित सभी राम-भगतों को भगवान श्रीराम के काज के लिए संकल्प करवाते हुए हवनकुंड मे आहुतियां डलवाईं तथा अपनी-अपनी समर्था अनुसार तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की गई। मोहाली की सभी मंदिर कमेटियों, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

अभियान के मोहाली जिला संयोजक राजीव शर्मा, मोहाली नगर संयोजक बृजमोहन जोशी एवं गणमान्य व्यक्ती गुरदेव सिंह, प्रमोद मिश्रा, विक्रम सिंह, दीपक गुप्ता, प्रतीम राणा, विकास, प्रतीक्ष, तेजिंदर सिंह, विश्व हिंदू परिषद, जावेद असलम, शीशपाल बांसल, प्रवीण शर्मा, आशोक झा, विजेता महाजन, आर्दश शर्मा, अनिल गुड्डू, विजय कुमार, हुक्म सिंह रावत, मदनगोपाल, गुरवचन सिंह डोगरा, सुधीर गोयल, अरुण कुमार, नवनीत कुमार, संदीप बांसल, शामलाल शर्मा, रमन शैली, विजय गुप्ता, आनीता जोशी नीतू शर्मा, सुंदर लाल, हरकेश ठाकुर सभी ने प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए आज 15 जनवरी मकर संक्रांति से 21 फरवरी तक पूरे मोहाली नगर में जनसपंर्क एवं धनसग्रह अभियान मे पूरे समाज से जाति, पंथ, संप्रदाय और ऊंच-नीच से ऊपर उठकर हर घर-घर जाने का संकल्प लिया। बृजमोहन जोशी ने मंदिर कमेटी फेज 11 का कार्यक्रम में सहयोग के लिए धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App