कुल्लू में रेडियोलॉजिस्ट को लगा पहला टीका; बोले, कांटे की चुभन के बराबर दर्द भी नहीं हुआ

कुल्लू — कुल्लू जिला में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने का अभियान शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में पहला टीका अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट विक्रम ठाकुर को लगाया गया। टीका लगाने के बाद विक्रम ठाकुर बिलकुल सामान्य दिखे। उन्होंने बताया कि टीका लगाते हुए समय कांटे की चुभन के बराबर भी दर्द नहीं हुआ।
उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि अफवाहों को छोड़कर वह कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लगाएं ताकि करोना के खतरे से बचा जा सके। उधर, जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय स्थित क्षेत्रीय अस्पताल के लाइन में स्टाफ नर्स कल्पना को पहला टीका लगाया गया है। कुल्लू जि़ला में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कोरोना वैक्सीन की लॉंचिंग की।