जिला में 23 से बारिश बर्फबारी के आसार

शिमला। जिला शिमला में 23 जनवरी से मौसम फिर से तेवर दिखा सकता है। मौसम विभाग द्वारा जिला शिमला के अनेक स्थानों पर 23 जनवरी को बारिश व बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। 24 जनवरी को भी जिला शिमला के कुछ स्थानों पर बारिश बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है, जबकि जिला शिमला में 25 व 26 जनवरी को फिर से मौसम साफ बना रहेगा। जिला शिमला के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार को मौसम साफ बना रहा। दिन के समय चटक धूप खिलने से मौसम सुहावना बना रहा।

धूप खिलने से शिमला के अधिकतम तापमान में बीते रोज के मुकाबले एक डिग्री तक की बढोतरी दर्ज की गई है। मगर शिमला में दोपहर बाद ठण्डी हवाओं का प्रवाह शुरू हो गया था। शीतलहरों के प्रवाह से शिमला में शाम के समय ठण्ड़ का एहसास हुआ। बीते 24 घंटों के दौरान शिमला में शीतलहरों का प्रवाह जारी रहा। ठंड़ी हवाओं के चलने से शिमला के न्यूनतम तापमान में बीते रोज के मुकाबले गिरावट आई है। खासतौर पर जिला के ऊपरी क्षेत्रों में लोगों को कडाके की ठंड़ का सामना करना पड़ रहा है। कुफरी तापमान लुढ़क कर 2.2 डिग्री तक पहुंच गया है। शिमला में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया है।