रजनीकांत की अपील: राजनीति ज्वॉइंन करने के लिए दबाव डालकर तकलीफ न पहुंचाएं

By: Jan 12th, 2021 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी राजनीति के गठन को लेकर एक बार फिर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए बताया है कि वह राजनीति क्यों ज्वॉइंन नहीं करेंगे। वह पहले भी कह चुके हैं कि राजनीति ज्वॉइंन नहीं करेंगे। रजनीकांत ने कहा कि मैंने अपना फैसला सुना दिया है। कृपया मुझसे बार-बार राजनीति में आने के लिए कहकर तकलीफ न पहुंचाएं।

 अनुशासित और गरिमापूर्ण तरीके से इवेंट आयोजित करने के लिए धन्यवाद। हाल ही में रजनीकांत के फैंस ने एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया था और ये अपील की थी कि वह राजनीति न ज्वॉइंन करने के फैसले को वापस लें। बता दें कि 29 दिसंबर, 2020 को रजनीकांत ने बताया कि वह राजनीति ज्वॉइंन नहीं करेंगे। उन्होंने कोविड-19 महामारी को इसकी वजह बताई। उनका कहना है कि अगर उन्होंने राजनीति ज्वाइन किया तो इसका असर उनकी सेहत पर पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App