श्याम सरन नेगी के लिए बिछेगा रेड कारपेट, देश के प्रथम मतदाता कल्पा में डालेंगे वोट, प्रशासन ने की तैयारी

By: Jan 17th, 2021 12:06 am

मोहिंद्र नेगी—रिकांगपिओ

देश के प्रथम मतदाता 103 वर्षीय श्याम सरन नेगी एक बार फिर पंचायती राज चुनाव में मतदान करेंगे। श्री नेगी का उनके अपने गृह क्षेत्र कल्पा में पंचायती राज चुनाव के दौरान जिला प्रशासन रेड कारपेट बिछाकर स्वागत करेगा। रविवार को कल्पा के मतदान केंद्र में जिला प्रशासन की ओर से रेड कारपेट बिछाकर डोल-नगाड़ों के साथ श्याम सरन नेगी का सवागत किया जाएगा, जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर दी है।

एसडीएम कल्पा डा. मेजर अवनींद्र कुमार ने कहा कि यह देश एवं प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी वृद्धावस्था में भी मतदान के लिए तैयार हैं। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस बात को महत्व देता है कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी मतदान करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इससे नागरिकों में यह संदेश जाएगा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर नागरिक को अपने मत का प्रयोग करना आवश्यक है। उन्होंने 12 बजे मतदान के लिए सहमति जताई है, जिसके लिए उन्हें घर से मतदान केंद्र तक लेने ले जाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App