बीबीएन में बताए सड़क सुरक्षा नियम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन

पुलिस जिला बद्दी के यातायात विंग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता माह का बीबीएन में सोमवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अभियान के अंर्तगत आमजन को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा। इसी कड़ी में ट्रक यूनियन कार्यालय भवन बद्दी के सभागार तथा अल्पला इंडिया कंपनी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि आमजन को यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूक करने तथा इसका अनुसरण करने के लिए 18 जनवरी से आगामी 17 फरवरी तक एक माह की अवधि को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की तथा उपस्थित जनों को यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस बद्दी द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा तथा मोटर वाहन अधिनियम के बारे में विभिन्न माध्यमों से ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय नालागढ़ द्वारा भी सड़क सुरक्षा के विषय में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण नालागढ़ के प्रशिक्षुओं के अलावा निजी परिवहन से जुड़े व्यक्तियों ने भी भाग लिया। रैली का आगाज क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से आरंभ हुआ तथा बस स्टैंड नालागढ़ से होते हुए वापस पीर स्थान थक गया। रैली में बैनरो पर लिखे स्लोगनों तथा नारों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के विषय में महत्त्वपूर्ण संदेश दिया गया।