सड़क-पानी-बिजली की टेंशन करेंगे दूर

जिला परिषद खोली वार्ड से चुनाव लड़ रहे कुलभाष चौधरी ने जुटाया समर्थन

नगर संवाददाता- कांगड़ा

जिला परिषद के खोली वार्ड से तेज तरार ओर विकास करवाने की क्षमता रखने वाले कुलभाष चौधरी को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। कुलभाष चौधरी को क्षेत्र के हर वर्ग से सहयोग मिलना शुरू हो गया है। पूर्व में बीडीसी अध्यक्ष रहे कुलभाष अपने चुनाव प्रचार के दौरान अपने मिलनसार स्वभाव के चलते आमजन के दिलों में जगह बना रहे हैं। प्रचार के दौरान कुलभाष बड़े बुजुर्गों से कह रहे हैं कि वह नेता नहीं, बल्कि बेटा बनकर आपके पास आए हैं। यह बात लोगों को खूब भा रही है। खास बात यह कि कुलभाष चौधरी प्रचार के दौरान लोगों को कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करने के प्रति लगातार प्रेरित कर रहे है। दूसरी ओर उनके समर्थक उनके चुनाव चिन्ह बल्लेबाज को धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर वह इलाके में हर तरह की कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने बीडीसी अध्यक्ष रहते हुए अपने कार्यकाल में क्षेत्र की जनता लिए हैंडपंप व सोलरलाइट्स लगवाकर एक नई पहल की थी ओर अब उनकी इच्छा है कि जिला परिषद बनने के बाद वे विकास की गंगा को उसी तर्ज आगे जाए। इसके अलावा सड़क, बिजली व पानी पर ज्यादा फोकस रहेगा। वह कहते हैं कि कई इलाकों में खेती के लिए पानी नहीं मिलता है, ऐसे क्षेत्रों में सिंचाई के पानी के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ी जाएगी। लिंक रोड और छोटे रास्तों को मजबूत बनाया जाएगा। जहां कुलभाष चौधरी खुद प्रचार में सबसे आगे है, वहीं उनके समर्थक भी काफ़ी सक्रिय है उनके समर्थको में पुरुषों और महिलाओं ने अपनी टोलियां बना ली हैं। ये टोलियां अलग से प्रचार कर रही हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों से भी कई युवा उनका प्रचार कर रहे हैं। सोशल मीडिया की तमाम साइट्स पर कुलभाष के चुनाव चिन्ह बल्लेबाज का प्रचार किया जा रहा है। कुलभाष खुद भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है।