Serum: कोरोना वैक्सीन बना रहे सीरम इंस्टीच्यूट में आग, पांच मजदूरों की मौत

एजेंसियां, पुणे
पुणे स्थित भारतीय सीरम संस्थान के मंजरी परिसर में एक भवन में गुरुवार को भीषण आग लग गई, जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई। महाराष्ट्र सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि, आग कोरोना वायरस टीका निर्माण इकाई से दूर लगी थी, लिहाजा कोविशील्ड टीकों के निर्माण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। आग में पहले चार लोगों के फंसे होने की आशंका थी, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। परंतु बाद में पता चला कि जो फ्लोर पूरी तरह से जलकर राख हो गया, उसमें पांच मजदूरों के शव मिले हैं। इस आग पर दो घंटे बाद काबू पा लिया गया था, लेकिन गुरुवार शाम को इसके साथ की इमारत में फिर आग लग गई, जिसे बुझाने की कोशिश खबर लिखे जाने तक जारी थी। इससे पहले पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल ने बताया कि दोपहर बाद करीब पौने तीन बजे सीरम संस्थान के परिसर में स्थित एसईजेड-3 भवन के चौथे और पांचवें तल पर आग लग गई। वहां पर वेल्डिंग का काम हो रहा था।
जिसकी वजह से आग लग गई। कोविड-19 के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए कोविशील्ड टीके का निर्माण सीरम संस्थान के मंजरी केंद्र में ही किया जा रहा है। जिस भवन में आग लगी, वह सीरम केंद्र की निर्माणाधीन साइट का हिस्सा है और कोविशील्ड निर्माण इकाई से एक किलोमीटर दूर है, इसलिए आग लगने से कोविशील्ड के निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ा है। वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि राज्य सरकार ने आग की जांच के आदेश दिए हैं। पवार ने कहा कि मैंने पुणे नगर निगम से घटना के बारे में जानकारी ली है और इस घटना की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया है। आग लगने के कारण वहां टीके बनाने की प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।