पंजाब में कोरोना से एक दिन में सात मरीजाें की मौत, ग्यारह मरीजों की हालत गंभीर

चंडीगढ़- पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना से सात लोगों की मौत हो गयी तथा ग्यारह मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार सात मौतों के साथ अब राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5509 तक पहुंच गयी है ।

राज्य में अब तक 3311 लोगों को कोविड का टीका लग चुका है । कोरोना को फैलने से रोकने के लिये रोजाना 16 हजार से अधिक टैस्ट किये जा रहे हैं तथा दिनभर 10 हजार से अधिक नमूने इकट्ठे किये गये । बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों मेें 140 नये पाजिटिव मामले सामने आये हैं । इसके साथ अब पाजिटिव मामले एक लाख 70 हजार से अधिक हो गये हैं तथा सक्रिय मामले 2458 हैं । राज्य में अब तक साढ़े 42 लाख से अधिक संदिग्धों की जांच की गई है तथा एक लाख 62 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी है।