पूह से जीते शांता कुमार

By: Jan 24th, 2021 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
शुक्रवार प्रात: से जारी किन्नौर जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के मतों की गणना शनिवार प्रात: 7:30 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच जारी रही। किन्नौर जिला में जिला परिषद के दस वार्डों के लिए चुनाव होने के साथ जिला की तीनों पंचायत समितियों के 45 वार्डों के सभी चुनाव परिणाम घोषित किए गए।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किन्नौर हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला परिषद के वार्ड नंबर-एक पूह से शांता कुमार, वार्ड नंबर-दो मूरंग से बिमला देवी, वार्ड नंबर-तीन रिब्बा से प्रिया नेगी, वार्ड नंबर-चार खवांगी से हितेष कुमार नेगी, वार्ड नंबर-पांच सांगला से अराधना देवी, वार्ड नंबर-छह सापनी से भरत सिंह, वार्ड नंबर-सात कल्पा से सरिता, वार्ड नंबर-आठ चगांव से मीरा देवी, वार्ड नंबर-नौ सुंगरा से भजींद्र सिंह तथा वार्ड नंबर-दस तरांडा से निहाल सिंह निर्वाचित किए गए हैं। इसी तरह पंचायत समिति पूह की वार्ड नंबर-एक शलखर से राम गोपाल र्निविरोध, वार्ड नंबर-दो चांगो से मीना कुमारी र्निविरोध, वार्ड नंबर-तीन लियो से सोनम तोबज्ञा, वार्ड नंबर-चार नाको से दोरजे नेगी र्निविरोध, वार्ड नंबर-पांच पूह से रवींद्र कुमारए, वार्ड नंबर-छह ज्ञाबुंग से सुशीला कुमारी, निर्विरोध वार्ड नंबर-सात सुन्नम से जय लक्ष्मी, वार्ड नंबर-आठ कानम से सरोजनी कुमारी, वार्ड नंबर-नौ स्पीलो से पद्म चंद, वार्ड नंबर-दस मुरंग से मोहन सिंह र्निविरोध, वार्ड नंबर-11 ठंगी से अनिता देवी, वार्ड नंबर-12 जंगी से माया देवी, वार्ड नंबर-13 रिब्बा से प्रतिभा कुमारी, वार्ड नंबर-14 रारंग से दिनेश कुमार, वार्ड नंबर-15 लिप्पा से इंदु किरण निर्वाचित किए गए हैं।

इसी प्रकार निचार पंचायत समिति के तहत वार्ड नंबर-एक रूपी से मंगला देवी, वार्ड नंबर-दो छोटा कम्बा से सुजाता देवी, वार्ड नंबर-तीन काफनू से विनोद कुमार, वार्ड नंबर-चार यंगप्पा से राजवंति, वार्ड नंबर-पांच कटगांव से सुशील कुमार, वार्ड नंबर-छह चगांव से पद्म मनी, वार्ड नंबर-सात ऊरनी से नीलम कुमारी, वार्ड नंबर-आठ मीरू से गोकल सिंह निर्विरोध, वार्ड नंबर-नौ रामनी से देवी लाल, वार्ड नंबर-दस पानवी से भावना देवी, वार्ड नंबर-11 निचार से सुनील कुमार, वार्ड नंबर-12 सुगंरा से हरीश नेगी, वार्ड नंबर-13 पौंडा से सीमा देवी, वार्ड नंबर 14 बरी से दुर्गा देवी तथा वार्ड नंबर-15 तरांडा से पवन कुमार विजयी घोषित किए गए हैं। जिला की कल्पा पंचायत समिति के तहत वार्ड नंबर-एक पांगी से किशोर कुमार, वार्ड नंबर-दो कोठी से करुणा देवी, वार्ड नंबर-तीन खवांगी से ललीता देवी, वार्ड नंबर-चार पवारी से नगेंद्र सिंह, वार्ड नंबर-पांच बारंग से संगीता कुमारी, वार्ड नंबर-छह रकच्छम से रजनीश कुमार र्निविरोध, वार्ड नंबर-सात थेमगांरग से छै: डोलमा, वार्ड नंबर-आठ सांगला से प्रतिभा देवी, वार्ड नंबर-नौ कामरू से अरुणा कुमारी, वार्ड नंबर-दस शौंग से जय प्रकाश, वार्ड नंबर-11 ब्रुआ से कल्पना देवी, वार्ड नंबर-12 सापनी से रेशमा, वार्ड नंबर-13 किल्बा से प्रताप सिंह, वार्ड नंबर-14 दूनी से गंगा राम व वार्ड नंबर-15 कल्पा से अविनाश नेगी निर्वाचित घोषित किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App