शशि रानी ने डोर-टू-डोर किया प्रचार

सिटी रिपोर्टर-ऊना
जिला परिषद हरोली वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी शशि रानी का प्रचार अभियान लगातार जारी है। गुरुवार को शशि रानी ने अपने समर्थकों संग सलोह व घालूवाल में डोर-टू-डोर प्रचार किया। जहां उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। शशि रानी ने कहा कि प्रचार के दौरान ग्रामीण क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद उन्हें खूब मिल रहा है। जनसहयोग से हरोली जिप वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर जरूरतमंद परिवार की सहायता हो और सरकारी सेवाओं का लाभ लोगों को मिले इसके लिए वे प्रयासरत रहेंगी। शशि रानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब की पार्टी है और गरीबों की समस्याओं को सुलझाना ही पहली प्राथमिकता है और रहेगी।
उन्होंने बताया कि प्रचार-प्रसार के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कई परिवारों से मुलाकात हुई, जिनके पास मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नही है। ऐसे परिवारों की सहायता की जाएगी ताकि उन्हें सभी सुविधाएं मिल सके। शशि रानी ने कहा कि लोग भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से तंग आ चुके हैं। तीन साल में भाजपा सरकार ने गरीबों के विकास के लिए कोई भी सकारात्मक कदम नही उठाए। जिसके चलते अब लोगों ने इन्हें सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है।