शिरोमणि अकाली दल ने उतारे नौ प्रत्याशी, पूर्व शिक्षा मंत्री का पूर्ण बहुमत से चेयरमैन बनाने का दावा

By: Jan 27th, 2021 12:06 am

नंगन नगर काउंसिल के चुनावों के लिए सरगर्मियां तेज, पूर्व शिक्षा मंत्री का पूर्ण बहुमत से चेयरमैन बनाने का दावा

निजी संवाददाता— नंगल

14 फरवरी को होने जा रहे नंगल नगर काउंसिल के चुनावों को लेकर सरगर्मियां धीरे-धीरे रफतार पकड़ने लगी हैं। यहां कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारे अपने आठ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। अब पहली बार नंगल नगर काउंसिल के चुनाव अपने दम पर लड़ने जा रहे आज शिरोमणि अकाली दल ने भी विभिन्न वार्डों से नौ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इस मौके पर पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा, एसजीपीसी के सदस्य अमरजीत सिंह चावला, संदीप सिंह कलौता व जिला अध्यक्ष गुरविंद्र सिंह गोगी आदि  भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।

सोमवार को घोषित किए नौ नामों में वार्ड नंबर दो से पलविंद्र सिंह, वार्ड नंबर तीन से सपना रानी, वार्ड नंबर पांच से दलजीत कौर, वार्ड नंबर 6 से संजय कुमार, वार्ड नंबर 10 से जतिंद्र पाल सिंह बबल, वार्ड नंबर 11 से मलकीयत कौर, वार्ड नंबर 15 से अंजना कुमारी व वार्ड नंबर 18 से रवि मरवाहा का नाम शामिल है। इस मौके पर डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि आने वाले नंगल नगर काउंसिल सहित श्रीआंनदपुर साहिब, मोरिंडा व रूपनगर काउंसिल के अलावा कीरतपुर साहिब की नगर पंचायत के चुनाव भी जोर-शोर से लड़े जाएंगे। उन्होने नंगल नगर काउंसिल में पूर्ण बहुमत से अपना चेयरमैन बनाने का भी दावा किया। इस मौके पर जत्थेदार मोहन सिंह, मनमोहन सिंह मोहनी, यशवीर सिंह, कुलतार सिंह बिट्टा, परमजीत सिंह, मनजीत सिंह, बीबी तारा सैनी, रणजीत सिंह भट्टी, अमन, राज कौर, मनिंद्र कौर, गुरबचन सिंह, जसपाल व गुरदीप सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App