सुबाथू चौक बाजार में शार्ट सर्किट से बिजली की तारों में आग

By: Jan 24th, 2021 12:40 am

निजी संवाददाता-सुबाथू
छावनी क्षेत्र सुबाथू में शुक्रवार देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबाथू के ऐतिहासिक चौक बाजार में करीब साढ़े छह बजे अचानक बिजली की तारों में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। बाजार में शार्ट सर्किट होने की सूचना तुरंत लोगों ने बिजली बोर्ड को दी। जिसके बाद बोर्ड ने तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी। स्थानीय लोगों की माने तो अगर यह शार्ट सर्किट कहीं देर रात के समय हुआ होता तो एक बड़ा हादसा सुबाथू बाजार में घट सकता था। शॉट सर्किट के कारण सुबाथू बाजार के कुछ घरों में लाइट भी बाधित रही। बता दें कि सुबाथू छावनी परिषद में आज भी अगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है।

आपातकालिन स्थिति में अगजनी की घटना से निपटने के लिए परिषद में बाजार तक पहुंचने के कोई खास उपकरण नहीं है। जबकि सुबाथू छावनी में अधिकतर मकान लकडिय़ों के बने हुए हैं। ऐसे में एक छोटी सी चिंगारी सुबाथू को बड़ी मुश्किल में डाल सकती है। गौर रहे की जनवरी 2018 वर्ष में हुई छावनी बोर्ड बैठक में बोर्ड सदस्यों द्वारा जिला सोलन की तर्ज पर सुबाथू में अगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों सहित एक फायर ब्रिगेड मोटरसाइकिल पर डेमो लेने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया था। लेकिन दो वर्ष से ज्याद का समय बीत गया है न तो उस फायर ब्रिगेड मोटरसाइकिल का डेमो हुआ और न ही फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां छावनी वासियों को नसीब हुईं। वहीं इस बारे में बिजली बोर्ड सुबाथू के जेई वेदप्रकाश ने बताया कि बंदरों के तारों पर लटकने के कारण शार्ट सर्किट हुआ था। सुबह होते ही तारों को ठीक करवा दिया
गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App