लघु फिल्म ‘मुकाम देगी बेटी बचाओ का संदेश

By: Jan 28th, 2021 12:25 am

निजी संवाददाता-सरकाघाट
देवभूमि फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली हिंदी लघु फिल्म मुकाम के मुहुर्त पर कुछ शॉट रविवार को बालिका दिवस के अवसर पर सरकाघाट में फि ल्माए गए। हिंदी शॉर्ट फि ल्म मुकाम का निर्देशन दिनेश भारद्वाज कर रहे हंै। फि ल्म के प्रोड्यूसर वालम कौंडल ने बताया कि फि ल्म को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर बनाया जा रहा है। फि ल्म में बालीबुड फिल्म चाहत में पत्रकार का किरदार अदा कर चुके पवन प्रेमी और पंजाबी फिल्मों में अभिनय कर चुके ऊना से सतीश हिंदोस्तानी के अलावा सोलन की मानसी के अलावा फि ल्म के प्रोड्यूसर वालम कौंडल भी लीड रोल में नजर आएंगे।

इनके अलावा अनिल गुलेरिया, कुलदीप, अजय कुमार, देवी चंद, बीडी कपूर, तेजकमल, जगरूप सिंह, रूप सिंह कैमरामैन, दलजीत सिंह और अरूण आदि ने भी अपने अभिनय का बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि फि ल्म सोशल अवेयरनेस थीम पर है और इसे अवार्ड के लिए भी भेजा जाएगा। फि ल्म में पिता और बच्चों की भावनाओं की अहम भूमिका को बहुत ही भावनात्मक तरीके से दर्शाने की कोशिश निदेशक दिनेश भारद्वाज द्वारा की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि सपना साकार करने के लिए पहले सपना देखना पड़ता है और यह फि ल्म इसी कहावत को चरित्रार्थ करती है। यह लघु फि ल्म युवाओं के लिए जहां प्रेरणा
स्त्रोत बनेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App