चौथे टेस्ट में सिराज का पंजा, ठाकुर का चौका, भारत को 328 का लक्ष्य, बारिश ने डाला खलल

By: Jan 18th, 2021 12:32 pm

ब्रिस्बेन — तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज (73 रन पर पांच विकेट) और शार्दुल ठाकुर (61 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में 294 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 327 रन की बढ़त हासिल की और भारत को 328 रन का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन बिना विकेट खोए 21 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन भारत के तेज गेंदबाजों सिराज और ठाकुर ने अपना जलवा बिखेरते हुए कंगारू टीम को 75.5 ओवर में 294 रन पर ऑलआउट कर उसे विशाल बढ़त लेने से रोक दिया।

भारत को अब यह मुकाबला तथा सीरीज अपने नाम करने के लिए 328 रन की जरुरत है। भारत की तरफ से सिराज ने 19.5 ओवर में 73 रन देकर पांच विकेट, ठाकुर ने 19 ओवर में 61 रन देकर चार विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने 18 ओवर में 80 रन देकर एक विकेट लिया। टी नटराजन 14 ओवर में 41 रन, जबकि नवदीप सैनी पांच ओवर में 32 रन देकर खाली हाथ रहे। बारिश के चलते मैच रोक दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App