अलाइड सविर्सेज एग्जाम में चमके सिरमौर के होनहार

By: Jan 25th, 2021 12:06 am

 रेणुकाजी के गतलोग से रंजना घाटों से पंकज एक्साइज एंड टैक्सेशन इंस्पेक्टर पद के लिए सिलेक्ट

सिटी रिपोर्टर— नाहन

हिमाचल प्रदेश अलाइड सर्विसेस परीक्षा 2019 के घोषित परिणामों में सिरमौर के रेणुकाजी के गांव घाटों और गतलोग से होनहारों ने परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रेणुकाजी के गांव गतलोग की रंजना कुमारी ने अलाइड सर्विसेज में चौथा रैंक प्राप्त कर आबकारी एवं कराधान निरीक्षक यानी एक्साइज एंड टैक्सेशन इंस्पेक्टर के लिए चयन प्राप्त किया है।  इसी पद के लिए गांव घाटों के पंकज कुमार रमौल भी चयनित हुए हैं। पंकज कुमार को ओबीसी वर्ग में प्रदेश भर में दूसरा रैंक प्राप्त हुआ है।  रंजना कुमारी ने ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत में बताया कि 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई संगड़ाह स्कूल से करने के बाद उन्होंने जमा दो नाहन के एवीएन पब्लिक से की।

वहीं नॉन मेडिकल विषयों के साथ ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद एलाईड सेवाओं की पढ़ाई के लिए सेल्फ स्टडी के साथ जुट गई। वहीं घाटों के पंकज कुमार के पिता बलबीर रमौल इतिहास के लेक्चरर हैं। आठवीं तक की पढ़ाई अंधेरी स्कूल से करने के बाद 25 फरवरी, 1995 को जन्मे पंकज ने कक्षा नौ से जमा दो तक नाहन के एवीएन स्कूल से पढ़ाई पूरी कर नॉन मेडिकल से ग्रेजुएशन चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल से पूरी की। वहीं आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उन्होंने चंडीगढ़ में रहकर एलाइड सर्विसेज की तैयारियां कर सफलता प्राप्त की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App