जल्द सड़कों पर धाक जमाएगी स्कोडा कुशाक, मार्च में नए मॉडल का वर्ल्ड प्रीमियर उतरेगा बाजार में

By: Jan 28th, 2021 12:05 am

निजी संवाददाता — चंडीगढ

स्कोडा ऑटो ने अपने इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत भारतीय ग्राहकों की चुनौतीपूर्ण मांगों को ध्यान में रखते हुए स्कोडा कुशाक को बाजार में जल्द उतारा जाएगा। नए मॉडल का वर्ल्ड प्रीमियम मार्च 2021 में प्रस्तावित है। पूरी दुनिया के लिए भारत में निर्मित कुशाक में शानदार डिजाइन, बेहतरीन गुणवत्ता, ज्यादा इंटीरियर स्पेस, सुवविधाजनक उपकरण, गतिशीलता, कार्यशमता, सुरक्षा, आराम का उत्तम समावेश है।

 2651 एमएम के व्हीलबेस के साथ, मध्यम आकार की यह एसयूवी यात्रियों के साथ-साथ सामानों के लिए पर्याप्त इंटीरियर स्पेस प्रदान करती है, जबकि दो बेहद दमदार एवं आत्याधिक कुशल टीएसआई ईंजन के विकल्पों के माध्यम से इसका जबरदस्त प्रदर्शन सुनिश्चित होता है। इस नए मॉडल के अनावरण के ऐतिहासिक अवसर पर कंपनी के सीईओ थॉमस शेफर ने कहा कि स्कोडा कुशाक के साथ भारतीय उपमहाद्वीप में स्कोडा ऑटो के लिए एक नए युग की शुरुआत हो रही है। कुशाक सही मायने में बाजार में एक ऐसे मॉडल के आगमन का प्रतीक है जो स्कोडा और फोक्सवैगन के माध्यम आकार के चार नए मॉडल को अपने दायरे में समेटे हुए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App