चिंतपूर्णी में फिर पर्ची सिस्टम

मंदिर में फिर से मां के दर्शनों को लेनी होगी पर्ची, व्यवस्था बिगडऩे के बाद प्रशासन ने लिया फैसला

स्टाफ रिपोर्टर-चिंतपूर्णी
शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में माता रानी के दर्शनों के लिए मंदिर प्रशासन ने फिर से दर्शन पर्ची सिस्टम शुरू कर दिया है। अब श्रद्धालुओं को माता रानी के दर्शनों को मंदिर जाने के लिए दर्शन पर्ची लेना अनिवार्य होगा। मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर ने इसकी पुष्टि की है। बताते चले कि पंचायत चुनावों के चलते होमगार्ड की चुनावों में ड्यूटियां लगने के कारण मंदिर प्रशासन ने दर्शन पर्ची सिस्टम को कुछ दिनों के लिए हटा लिया था। लेकिन अब पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद सोमवार से दो जगह पर एडीबी की बिल्डिंग व शंभू बैरियर पर फिर से दर्शन पर्ची होमगार्ड जवानों द्वारा देना शुरू कर दी गई है।

वहीं 26 जनवरी से एमआरसी की पार्किंग में भी दर्शन पर्ची सिस्टम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुरू कर दिया जाएगा। रविवार रात मंदिर प्रशासन की ओर से अचानक जारी किए निर्देशों के बाद सोमवार को मंदिर आने वाले श्रदालुओं को फिर परेशानी झेलनी पड़ी। श्रद्धालु बिना दर्शन पर्ची मंदिर पहुंच रहे थे, लेकिन उन्हें फिर दोबारा से दर्शन पर्ची लेने के लिए दर्शन पर्ची स्थल पर भेजा जा रहा था। बताते चले ठंड के चलते मंदिर में इतनी ज्यादा भीड़ भी नहीं है। जिसके चलते मंदिर प्रशासन को दर्शन पर्ची चलाना जरूरी थी, लेकिन अधिकारियों की माने तो रविवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी जिसके चलते कई जगह पर व्यवस्था बिगडऩे की शिकायतें मिलती रही। जिसके बाद ही दोबारा से दर्शन पर्ची शुरू करने का निर्णय लिया गया है। उधर मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर ने बताया कि मंदिर जाने के लिए दर्शन पर्ची सिस्टम सोमवार से दो जगह पर शुरू कर दिया गया है। 26 जनवरी से एमआरसी की पार्किंग में भी दर्शन पर्ची चला दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रविवार को व्यवस्था बिगडऩे के चलते ये निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद एसओपी के चलते जो भी बंदिशें लगाई गई हैं, वो धीरे धीरे हटा दी जाएंगी।