री-काउंटिंग न करने पर नारे

दौलतपुर चौक में मतगणना में अनियमितताएं बरतने पर प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

स्टाफ रिपोर्टर- दौलतपुर चौक

गगरेट विधानसभा क्षेत्र के संघनेई वार्ड नंबर-16 से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार रेखा ठाकुर ने प्रशासन पर वोटों की गणना के समय अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया है। इसी के चलते उन्होंने अपने समर्थकों सहित सोमवार को दौलतपुर चौक में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करके रोष व्यक्त किया। तत्पश्चात कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार रेखा ठाकुर ने एक प्रेस कान्फ्रेंस करके गगरेट प्रशासन के खिलाफ खूब गुबार निकाला। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा एक बार काउंटिंग पूरी होने के बाद उनकी री-काउंटिंग करवाने की मांग को सिरे से खारिज कर दिया गया और बार-बार रिक्वेस्ट करने पर भी कोई उचित करवाई नहीं की गई।

उन्होंने बताया कि इस बाबत उन्होंने डीसी ऊना को शिकायत करके न्याय मांगा है और अगर वहां भी उनकी सुनवाई न हुई तो वो माननीय कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। वहीं, एसडीएम गगरेट विनय मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि संघनई वार्ड सहित समस्त गणना प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से की गई है। जहां तक संघनई वार्ड की रिकाउंटिंग न करवाने का सवाल है तो वो उन्होंने नियमों के मुताबिक ही निर्णय लिया। जीत का मार्जिन 1500 वोट से ज्यादा होने पर री-काउंट नहीं की जा सकती थी। इसके लिए उन्होंने संबंधित प्रत्याशी को मौके पर ही सूचित कर दिया था।