हिम सुरक्षा…सिरमौर में 93 फीसदी लोग कवर

By: Jan 16th, 2021 12:20 am

जिला में 25 नवंबर से शुरू हुए विशेष अभियान में टीमों ने घरद्वार जांची लोगों की सेहत, कुल 549021 लोगों की स्क्रीनिंग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन

जिला सिरमौर में 25 नवंबर 2020 से चार जनवरी, 2021 तक हिम सुरक्षा अभियान के अतंर्गत 93.25 प्रतिशत जनसंख्या की घरद्वार जाकर स्क्रीनिंग कर जानकारी एकत्र की गई। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. केके पराशर ने दी।  उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जिला सिरमौर के पांच स्वास्थ्य ब्लॉक में 612 टीम की मदद से 588743 जनसंख्या में से 549021 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। उन्होंने बताया कि धगेड़ा स्वास्थ्य ब्लॉक में 108149 लोगों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की गई, जबकि पच्छाद स्वास्थ्य ब्लॉक में 99897, राजपुर स्वास्थ्य ब्लॉक में 207535, संगडाह स्वास्थ्य ब्लॉक में 72313, शिलाई स्वास्थ्य ब्लॉक में 61127 लोगों की टीबी, कुष्ठ रोग, शुगर और रक्तचाप जैसी बीमारियों की डोर-टू-डोर जाकर डाटा एकत्र किया गया। उन्होंने बताया कि हिम सुरक्षा योजना के अतंर्गत लोगों के घरद्वार जाकर स्वास्थ्य स्क्रीनिंग के दौरान जिला में 6206 लोगों में कोविड-19 के लक्षण पाए गए, जिसमें धगेड़ा स्वास्थ्य ब्लॉक में 976 लोगों में, पच्छाद स्वास्थ्य ब्लॉक में 801, राजपुर स्वास्थ्य ब्लॉक में 2650, संगडाह स्वास्थ्य ब्लॉक में 794 व शिलाई स्वास्थ्य ब्लॉक में 985 लोगों में  कोविड के लक्षण पाए गए थे। उन्होंने बताया कि 6206 कोविड-19 के लक्षण पाए गए लोगों में से 1960 लोगों की कोविड टैस्ट करने के उपरांत 79 लोगों में कोविड-19 पॉजिटिव की पुष्टि की गई।

 उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य स्क्रीनिंग के दौरान जिला में 2699 लोगों में टीबी के लक्षण पाए गए है जिसमें धगेड़ा स्वास्थ्य ब्लॉक में 441 लोगों में, पच्छाद स्वास्थ्य ब्लॉक में 377, राजपुर स्वास्थ्य ब्लॉक में 1048, संगडाह स्वास्थ्य ब्लॉक में 459 व शिलाई स्वास्थ्य ब्लॉक में 374 लोगों में  टीबी के लक्षण पाए गए थे, जिसमें से 1024 लोगों के टैस्ट करने के उपरांत 80 लोगों में टीबी की पुष्टि की गई। उन्होंने बताया कि जिन 80 लोगों में टीबी की पुष्टि हुई है, यह लोग जिला में टीबी के नए रोगी है या पूर्व में सरकार की सूचीबद्व टीबी रोगियों  की श्रेणी में है, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हिम सुरक्षा अभियान के अतंर्गत जिला के 393 लोगों में कुष्ठ रोग के लक्षण पाए गए थे, जिसमें धगेड़ा स्वास्थ्य ब्लॉक में 92 लोगों में, पच्छाद स्वास्थ्य ब्लॉक में 31, राजपुर स्वास्थ्य ब्लॉक में 103, संगडाह स्वास्थ्य ब्लॉक में 151 व शिलाई स्वास्थ्य ब्लॉक में 16 लोगों में टीबी के लक्षण पाए गए थे। उन्होंने बताया कि 393 कुष्ठ रोग के लक्षण पाए गए लोगों में से 22 लोगों की जांच की गई जिसमें एक व्यक्ति के कुष्ठ रोग की पुष्टि हुई है।

सरकारी योजना का बखान करने की शिकायत

नाहन। पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव से पूर्व जिला सिरमौर के जिला परिषद वार्ड संगठन से भाजपा समर्थित उम्मीदवार पर सरकार की योजनाओं को चुनाव प्रचार सामग्री में शामिल करने को लेकर संगड़ा वार्ड से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। शिकायत में कांग्रेस प्रत्याशी लता भारद्वाज ने स्पष्ट तौर पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार सीमा देवी, जो जिला परिषद वार्ड नंबर दो संगठन से भाजपा समर्थित उम्मीदवार है कि चुनाव प्रचार सामग्री पर हिमाचल प्रदेश सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार किए जाने की शिकायत की है। शिकायत में लता भारद्वाज ने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग इस मामले की तुरंत छानबीन करें तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर संबंधित उम्मीदवार के खिलाफ  कार्रवाई अमल में लाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App