सोनाली-विनोद बने इंस्पेक्टर ऑडिट

By: Jan 26th, 2021 12:10 am

सिरमौर के आधा दर्जन युवाओं ने पास की एलाइड सेवा परीक्षा, युवतियों ने फिर चमकाया जिला का नाम

सिटी रिपोर्टर – नाहन

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के एलाइड सेवाओं परीक्षा वर्ष 2019 के घोषित परिणामों में जिला सिरमौर की होनहार युवतियों ने अपना वर्चस्व कायम करते हुए जिला और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस कड़ी में जिला के सतौन कस्बे की सोनाली शर्मा एलाइड सेवाओं के तहत 65वां रैंक प्राप्त कर जहां इंस्पेक्टर ऑडिट के पद पर चयनित हुई है। वहीं जिला के रोनहाट के तहत आने वाले गांव सीधोटी के विनोद कुमार ओबीसी वर्ग में सातवें रैंक पर इसी पद के लिए चयनित हुए हैं।

सतौन कस्बे की होनहार सोनाली ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन स्कूल का नाम भी रोशन किया है। यहां से होनहार 1995 में छोटे से कस्बे में जन्मी सोनाली ने जमा दो की परीक्षा पास की। वहीं, पांवटा कालेज में ग्रेजुएशन के बाद सोनाली रूरल डिवेलपमेंट विषयों के साथ एमफिल डिग्रीधारक है। सोनाली ने दूसरे प्रयास में एलाइड सेवाओं की परीक्षा को उत्तीर्ण किया। वहीं सोनाली ने बताया कि इनका आगामी टारगेट एचएएस परीक्षा को पास करना है। वहीं, दूसरी ओर रोनहाट के छोटे से गांव के बिजली बोर्ड में लाइनमैन के पद पर तैनात केदार सिंह के होनहार पुत्र विनोद कुमार ने ग्रामीण परिवेश में स्कूली शिक्षा प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से लॉ करने के बाद हिमाचल हाई कोर्ट में दो वर्ष प्रैक्टिस की। वहीं दिल्ली में दो वर्ष बैंक क्षेत्र में नौकरी के बाद हिमाचल की प्रशासनिक सेवाओं का रुख कर एलाइड सेवाओं में सफलता पाई। गौर हो कि दोनों ही होनहारों के भाई वर्तमान में तहसीलदार पद पर हैं। दोनों होनहारों ने बताया कि पढ़ाई को लगातार छह घंटे कड़ी मेहनत से देने होते हैं। वहीं सकारात्मकता से इन परीक्षाओं को क्रेक किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App