सोनू सूद को लगा बड़ा झटका, याचिका नामंजूर

By: Jan 23rd, 2021 12:01 am

एजेंसियां — मुंबई

लॉकडाउन में प्रवासियों की मदद करने के बाद से ही लगातार जरूरतमंदों की ओर हाथ बढ़ा रहे सोनू सूद को एक बड़ा झटका लगा है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने अवैध निर्माण मामले में सूद की याचिका को खारिज कर दिया है। सूद ने बीएमसी के नोटिस को कोर्ट में चुनौती दी थी। याचिका खारिज होने के कारण अब बीएमसी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। अभिनेता सोनू सूद  पर बीएमसी ने छह मंजिला इमारत को होटल में बदलने का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा था।

साथ ही इस मामले में बीएमसी ने अभिनेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। बीएमसी ने बॉम्बे हाई कोट में अपने हलफनामे में कहा था कि याचिकाकर्ता सोनू सूद आदतन अपराधी हैं। वह अवैध तरीके से पैसा कमाना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने जरूरी अनुमतियां लिए बगैर बिल्डिंग के उस हिस्से पर फिर से निर्माण कराया, जिसे ध्वस्त कर दिया गया था। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब बिल्डिंग के तोड़े जाने को लेकर तलवार लटकने लगी है। इससे पहले 11 जनवरी को इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 13 जनवरी तक के लिए सोनू सूद  को अंतरिम राहत दी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App