धुंध-ठंड से थमी जिंदगी की रफ्तार, सड़कों पर चलना मुश्किल, घरों में दुबके लोग

By: Jan 11th, 2021 12:08 am

निजी संवाददाता— चंडीगढ़

पिछले कई साल का रिकार्ड तोड़ रहे सर्दियों के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। पंजाब में जहां पहले न्यूनतम तापमान नौ से 11 डिग्री के बीच था, वहीं रविवार को यह चार से पांच डिग्री के पास आ गया है। इसके कारण ठिठुरन में काफी इजाफा हो गया। इसी तरह अधिकतम तापमान 18 से कम होकर 15 से 16 पर पहुंच गया है। दूसरी ओर, गहरी धुंध के कारण विजिबिलिटी 150 से भी कम हो गई है। इस वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई है। बढ़ी ठंड के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं, जिसका असर व्यापार पर भी पड़ा है। वहीं, कड़ाके की सर्दी के कारण गर्म कपड़े की डिमांड काफी बढ़ी है। रविवार को सुबह पड़ी धुंध के साथ-साथ औस भी टकपती रही। मौसम विभाग के अनुसार, अभी ठंड कुछ और दिन तक इसी तरह चरम पर रहेगी और आने वाले दिन में बारिश के आसार भी हैं। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद शीत लहर थम गई और शुष्क सर्दी से लोगों को निजात मिली थी, लेकिन फिर धुंध पड़ने से शीत लहर बढ़ी है। हाल ही में हुई बारिश ने कोहरे से निजाद दिलाई, जो फसलों के लिए लाभदायक है।

 रविवार को जिस तरह से कोहरा पड़ा उसे देखकर लगता है कि इससे फसलों को भारी नुकसान हो सकता था, जिसका पैदावार पर सीधा असर पड़ना था। कृषि विभागका कहना है कि मौसम में बढ़ी ठंडक फसलों के लिए लाभदायक है। यह खास तौर पर गेहूं के लिए खाद के समान है। शनिवार और रविवार को पंजाब में भारी धुंध पड़ी। दो दिन से पड़ रही धुंध के कारण लोग बेहाल हैं। इतनी ठंड दिल के रोगियों के लिए घातक साबित हो सकती है, इसलिए उनका खास ख्याल रखने की जरूरत है। हालांकि, बारिश के बाद चलने वाली शीत लहर में कुछ कमी आई है और पारा थोड़ा अधिक हुआ है, लेकिन ठंड का प्रकोप जारी है। वहीं, कृषि विभाग का कहना है कि फसलों को इस समय सिंचाई की जरूरत थी और यह पिछले दिनों हुई बारिश ने पूरी कर दी है। हालांकि बारिश उतनी नहीं हुई जितनी चाहिए थी। इस हफ्ते भी बारिश के आसार हैं। सर्दी में नमी अधिक समय तक रहती है, इसलिए सूखे का डर नहीं है। किसान धैर्य बनाएं। यदि अब सिंचाई की गई तो फसलों पर सीधा व बुरा असर पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App