हितेश नेचुरल पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष

By: Jan 19th, 2021 12:01 am

नगर संवाददाता— पालमपुर

हितेश शर्मा को हिमाचल प्रदेश नेचुरल स्ट्रांग पावर लिफ्टिंग फेडरेशन का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि प्रवीण शर्मा को उपाध्यक्ष तथा साहिल सन्नी को महासचिव पद की कमान दी गई है। उक्त जानकारी देते हुए नेचुरल स्ट्रांग पावर लिफ्टिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगल धवन ने बताया कि इस विषय को लेकर कोर कमेटी की बैठक सोनीपत में हुई, जिसमें इन तीनों नियुक्तियों पर सहमति जताई गई।

उन्होंने बताया कि हितेश शर्मा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष भी बनाया गया है। जुगल धवन ने बताया कि तीन व चार अप्रैल को सोनीपत में नेशनल बेंच प्रेस तथा नेशनल डेडलिफ्ट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारत के सर्वश्रेष्ठ 200 खिलाडि़यों के भाग लेने की आशा है। इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर 40 वर्ष से ऊपर मास्टर पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने जानकारी दी है कि इस नेशनल में 14 साल से लेकर 80 साल तक के खिलाडि़यों के भाग लेने की आशा है। जुगल धवन ने बताया कि इस मौके पर हिमाचल की नवगठित कमेटी ने यह फैसला किया है कि जुलाई व अगस्त में हिमाचल में एक नॉर्थ इंडिया वेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आशा जताई कि प्रदेश की टीम के माध्यम से हिमाचल की पावर लिफ्टिंग को नई दिशा मिलेगी तथा प्रदेश के खिलाडि़यों को वर्ल्ड चैंपियनशिप में जाने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि अप्रैल में सोनीपत में होने वाले नेशनल पावर लिफ्टिंग में से अक्तूबर में पोलैंड में होने वाली जीपीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप, जिसमें 32 देशों के एक हजार खिलाडि़यों के भाग लेने की आशा है तथा इसमें भारत से भी उन के माध्यम से खिलाड़ी भाग लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App