कल से खुल जाएंगे शिमला में ग्रीष्मकालीन स्कूल

जिला उपनिदेशक ने स्कूल प्रबंधन को दिए आदेश, पहली फरवरी से पांचवीं-आठवीं के अलावा अन्य कक्षाएं होंगी शुरू

सिटी रिपोर्टर-शिमला

बुधवार को प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों के कपाट खुल जाएंगे। वहीं, शिक्षक नियमित रूप से आना शुरू हो जाएंगे। बता दें कि शिमला जिला में भी 225 स्कूल ग्रीष्मकालीन के अंदर आते हैं। ऐसे में स्कूल प्रबंधन को पूरी व्यवस्थाएं करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्कूलों में छात्रों से आने से पहले थर्मल स्कैनर और सेनेटाइजर की सुविधा होना जरूरी बताया गया है। कोरोना के कारण करीब नौ माह से बंद जिला के ग्रीष्मकालीन स्कूलों के 27 जनवरी से ताले खुल जाएंगे और स्टाफ आना शुरू हो जाएगा। शिमला के सुन्नी और रामपुर में ही ग्रीष्मकालीन स्कूल हैं, जो खोले जाने हैं। इन स्कूलों को उपनिदेशक कार्यालय की ओर से एक फरवरी से शुरू होने वाली कक्षाओं की पूरी तैयारी करने को कहा गया है। स्कूलों को सेनेटाइज करने को कहा गया है। पहली फरवरी से जिला के ग्रीष्मकालीन प्राथमिक स्कूलों में पांचवीं, आठवीं के अलावा अन्य कक्षाएं शुरू की जानी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जिला में करीब 25 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हैं, इसके अलावा करीब 150 प्राथमिक और 50 के करीब मिडल स्कूल हैं, जिन्हें खोला जाना है। जिला में ग्रीष्मकालीन स्कूलों की संख्या अन्य जिलों की तुलना में कम है। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा भाग चंद चौहान ने बताया कि प्राथमिक और मिडल स्कूलों में विभाग के आदेशों के मुताबिक 27 जनवरी से स्टाफ आकर कक्षाएं शुरू करने को तैयारियां करेगा। पहली फरवरी से स्कूलों में छात्र आना शुरू होंगे और कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। गौर हो कि नौ माह बाद अब पहली फरवरी से प्रदेश के स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। राज्य सरकार ने समर क्लोजिंग स्कूलों से नियमित कक्षाएं फिजिकली रूप से लगाने की घोषणा कर दी है।

हाल ही में कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया था कि 1 फरवरी से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छात्रों व शिक्षकों को आना होगा। इसके साथ ही शिक्षकों व अन्य स्टाफ को सेनेटाइजेशन के लिए 27 फरवरी से नियमित तौर पर आना होगा। वहीं, 5वीं व आठवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों की स्कूलों में आकर कक्षाएं लगाई जाएंगी। अहम यह है कि पहली फरवरी से प्रदेश के आईटीआई, इंजीनियरिंग कालेज, पोलीटेक्नीक कालेजों के अलावा दूसरे शिक्षण संस्थान भी खुल जाएंगे। इसके साथ ही 15 फरवरी से विंटर क्लोजिंग स्कूलों में भी शिक्षक व छात्रों को आना होगा। विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 12 फरवरी तक अवकाश रहेगा, वहीं 13 व 14 फरवरी को सरकारी अवकाश है। कैबिनेट में सरकार ने फैसला लिया है कि  स्कूल, कालेज खुलने के बाद सरकारी व प्राइवेट स्कूल प्रबंधन को कोविड की गाइडलाइन का पालन खुद करवाना होगा।