टैंकर से दे मारी इनोवा, दो सवारों की मौत; नालागढ़ में दर्दनाक हादसा, चार घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

By: Jan 22nd, 2021 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – बीबीएन

औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत बेला मंदिर के पास तेज रफ्तार टैंकर से हुई जोरदार भिड़त में इनोवा सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि  चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने इनोवा कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी का केस दर्जं कर कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा बुधवार देर रात करीब 12 बजे हुआ। घटना के समय इनोवा कार में रोहतक से मनाली घूमने जा रहे एक परिवार के छह सदस्य सवार थे। जैसे ही इनोवा कार बेला मंदिर के पास पहुंची, तो तेज रफतार में सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई।

यह भिडं़त इतनी भीषण थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में इनोवा कार चालक व एक अन्य सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को दिए बयान में गुरप्यार सिंह निवासी जिला भठिंडा (पंजाब) ने बताया कि जब वह अपने टैंकर में डीजल भरवाकर नालागढ़ की तरफ आ रहा था, तो बेला मंदिर के पास एक इनोवा तेज रफ्तार से गलत दिशा में आकर टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में इनोवा सवार सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिक्तिसकों ने इनोवा चालक शक्ति पुत्र  रमेश निवासी रोहतक व वीरेंद्र पुत्र वेदपाल निवासी रोहतक को मृत घोषित कर दिया, जबकि  सुनील कुमार पुत्र पृथ्वी सिंह, निवासी गुड़गांव, सागर पुत्र जगदीश निवासी रोहतक, आजाद पुत्र दयानंद निवासी रोहतक और मुकेश पुत्र रणवीर निवासी रोहतक गंभीर रूप से घायल हो गए। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि यह हादसा इनोवा कार की तेज रफ्तार, लापरवाही से ड्राइविंग के कारण हुआ है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App