चुनाव… 7115 के बीच जंग

By: Jan 8th, 2021 12:30 am

चंबा में चुनाव चिन्ह मिलते ही फील्ड में डटे प्रत्याशी, खूब बहा रहे पसीना

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा

जिला चंबा में ग्रामीण संसद के चुनावों में विभिन्न पदों के लिए कुल 7115 उम्मीदवारों अपना भविष्य अजमाएंगे। इसमें सबसे अधिक 3815 उम्मीदवारों ने वार्ड मेंबर पद के लिए दावेदारी जताई है। पंचायत प्रधान पद के लिए 1221, उपप्रधान पद हेतु 1393, छह पंचायत समितियों के लिए 584 और जिला परिषद की 18 सीटों के लिए 102 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आबंटित कर दिए गए हैं। चुनावी समर में जीत दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत भी झोंक दी है। बुधवार को ग्रामीण संसद के चुनावों की नामांकन पत्र वापस लेने की अवधि बीत जाने के बाद उभरी तस्वीर के मुताबिक जिला चंबा की अठारह जिला परिषद सीटों के लिए कुल 102 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इनमें सबसे अधिक मोतला वार्ड से 12 उम्मीदवार हैं। इसके अलावा बयाना, बनीखेत, खनी व चकलू से तीन- तीन, सनूह, बख्तपुर, सरोल व किलोड से चार- चार, करयास, करवाल व समोट से नौ- नौ, उदयपुर व करियां से सात- सात, सुनारा से छह, बनेट से आठ, चांजू से पांच और सनवाल से दो उम्मीदवार मैदान में हैं।

जिला के छह विकास खंडों से पंचायत प्रधान पद के 1221 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इनमें भरमौर विकास खंड से 150, भटियात से 303, चंबा से 179, मैहला से 208, सलूणी से 189 और तीसा से 192 उम्मीदवार हैं। मैहला व चंबा में उपप्रधान के एक- एक पद पर निर्विरोध चयन भी हो गया है। उपप्रधान पद के लिए 1393 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें भरमौर से 141, भटियात से 364, चंबा से 203, मैहला से 246, सलूणी से 224 व तीसा से 215 प्रत्याशी हैं। भटियात व चंबा में उपप्रधान का एक-एक निर्विरोध भर लिया गया है। वार्ड मेंबर के लिए जिला के छह विकास खंडों से कुल 3815 उम्मीदवारों ने दावेदारी जताई है। इसमें भरमौर से 328, भटियात से 954, चंबा से 623, मैहला से 669, सलूणी से 643 और तीसा से 598 उम्मीदवार है। चंबा जिला में 290 वार्ड मेंबर निर्विरोध चुन लिए गए हैं। जिला की छह पंचायत समिति के लिए उम्मीदवारों की संख्या 584 है। इनमें भरमौर से 85, भटियात से 147, चंबा से 74, मैहला से 103, सलूणी से 94 और तीसा से 41 लोग पंचायत समिति का चुनाव लडे़ंगे। भटियात में एक बीडीसी का निर्विरोध चयन हुआ है। उधर, जिला पंचायत अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि चुनावी समर में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए हैं। उन्होंने उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के दौरान गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित बनाने को कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App