कृषि कानूनों से आम आदमी को भी नुकसान, गुरुग्राम में श्रद्धाजंलि देने के दौरान बोले पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा

संवाददाता— चंडीगढ़
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि ये आंदोलन सिर्फ किसानों का नहीं, बल्कि आम उपभोक्ता और गरीब परिवार का भी है, क्योंकि तीन नए कानूनों से सिर्फ किसानों को ही नहीं, बल्कि हर उपभोक्ता और गरीब तबके को भी नुकसान होगा। सरकार की तरफ से पूंजीपतियों को मिली जमाखोरी की छूट का वायदा उठाते हुए अब वो लोग कालाबाजारी करेंगे। जब किसान की फसल मंडी में आएगी तो मार्केट में रेट गिरा दिए जाएंगे और जब मुनाफ़ाखोर सारा उत्पादन ख़रीद लेंगे तो उसे आम उपभोक्ता को महंगे रेट में बेचा जाएगा।
इसी तरह अगर सरकारी खरीद बंद हो जाएगी, तो सरकार बीपीएल परिवारों को सस्ता अनाज भी देना बंद कर देगी। इसीलिए हम लोग तीन कृषि कानून आने के बाद से लगातार इसका विरोध कर रहे हैं और किसानों की मांग का पूर्ण समर्थन करते हैं। हुड्डा गुरुग्राम में पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया की माता जी की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।