देश के महान नायक हमारे देश का गौरव, श्रम मंत्री ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोटे से 25 लाख का चेक सौंपा

By: Jan 10th, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता — मोहाली

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने तीन दिसंबर को विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर साहिबजादा अजीत सिंह नगर में पैरापलेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर में परिवार कल्याण और श्रम मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने किया था। बलबीर सिंह सिद्धू ने शनिवार को पैरापलेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर का दौरा किया और माननीय मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोटे से 25 लाख रुपए का चेक डायरेक्टर कर्नल गुरमीत सिंह नागरा को सौंपा। इस अवसर पर आयोजित एक साधारण समारोह को संबोधित करते हुए। महान नायकों की समस्याओं का समाधान करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य था, जो कठिन समय के दौरान कर्तव्य की पंक्ति में पराविद्या बन गए है। उन्होंने कहा कि ये नायक हमारे देश का गौरव हैं। उन्होंने कहा कि परोपकारी होने के बावजूद, ये नायक अभी भी जीविकोपार्जन करने में सक्षम थे और यहां विभिन्न कौशल अपना रहे थे। सिद्धू ने इस अवसर पर सभी को हैप्पी न्यू ईयर और लोहड़ी की भी शुभकामना दी।

 निदेशक पीआरसी कर्नल नागरा ने कहा कि पीआरसी की बिजली की लागत बहुत अधिक थी। इसे सोलर हीटिंग सिस्टम लगाकर हल किया जाएगा। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को विशेष धन्यवाद। बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बलबीर सिंह सिद्धू ने गांव मोहाली के फाटकों का निर्माण और सड़क के किनारे पेवर ब्लॉक बनाकर गांव मोहाली के सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया। साहिबजादा अजीत सिंह नगर की आधारशिला गांव मोहाली के पास रखी गई थी। साहिबजादा अजीत सिंह नगर अपने आप में एक बड़ा और विश्व प्रसिद्ध शहर बन गया है, लेकिन इस शहर को मोहाली के छोटे नाम से भी जाना जाता है, जो इस गांव का नाम है। मोहाली नाम की लोकप्रियता को देखते हुए हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम मोहाली गांव का अस्तित्व बनाए रखें। इस मौके पर सिद्धू के राजनीतिक सलाहकार और मार्केट कमेटी के अध्यक्ष खरड़ हरकेश चंद शर्मा माछीलाल, नारायण सिंह सिद्धू, नछत्तर सिंह नंबरदार, रविंदर सिंह, लखवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App