रैहतपुर में प्रतिभागियों को बांटा सम्मान

By: Jan 15th, 2021 12:23 am

युवा दिवस पर वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

निजी संवादाता- रे

जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग कांगड़ा स्थित धर्मशाला के निर्देशन में  युवा मंडल रेहतपुर में युवा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता युवा मंडल के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने की । मुख्यातिथि रूप में सेवानिवृत्त हवलदार विनोद कुमार ने बतौर शिरकत की। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के लगभग 46 युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । कोविड-19 के नियमों पर मध्य नजर रखते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। विनोद कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद की बाते हमेशा युवाओं के लिए आज भी प्रेरणा स्रोत हैं। स्वामी विवेकानंद हर बच्चे में आशा की किरण देखते थे, जो कि राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकता है।

उन्होंने युवाओं के सामर्थ्य के सही इस्तेमाल पर अत्यधिक बल देते थे। शिक्षा एवं शांति के साथ स्वामी विवेकानंद में संपूर्ण विश्व के युवाओं को प्रभावित किया और युवाओं को प्रेरित किया । इसके बाद वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम राहुल चौधरी, विकास कुमार व अमन व रमन द्वितीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में विपुल चौधरी प्रथम, अक्षय कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। इसके बाद मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।  इस मौके पर अक्षय, सिद्धांत, अभय, साहिल, अजय,  रोहित, रमन, स्वयंसेविका मीनू बाला व अन्य युवा वर्ग विशेष रूप से उपस्थित था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App