देश में सक्रिय मामलों की दर पौने दो फीसदी से नीचे, कितने लोगों को लगे टीके, जानें यहां

By: Jan 24th, 2021 12:11 am

नई दिल्ली — देश में कोरोना संक्रमण की मंद पड़ती रफ्तार के बीच इस महामारी को मात देने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख से अधिक हो गई है, वहीं सक्रिय मामलों की दर पौने दो फीसदी से नीचे आ गई है। इस बीच देश में अब तक 13 लाख 90 हजार 592 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 14,256 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ छह लाख 39 हजार से अधिक हो गई है।

इसी दौरान 17,130 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 838 हो गई। सक्रिय मामले 3026 कम होकर 1,85,662 रह गए हैं । इसी अवधि में 152 मरीजों की मौत हो गई और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 53 हजार 184 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.82 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.74 फीसदी रह गई है, जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है।

केरल में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 626 सक्रिय मामले बढ़े, हालांकि सबसे अधिक 6108 मरीज भी स्वस्थ हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले अब 70,626 हो गए हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.03 लाख हो गया है, जबकि 19 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3564 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App