भोरंज के पट्टा बूथ में गड़बड़ की बू…जांच करे सरकार

By: Jan 25th, 2021 12:10 am

बैलेट पेपर पर उम्मीदवार के नाम के सामने लिख दिया वोटर का नाम

स्टाफ रिपोर्टर—हमीरपुर

विधानसभा क्षेत्र भोरंज की ग्राम पंचायत पट्टा की मतदान प्रक्रिया लगातार सवालों में घिरती जा रही है। उपप्रधान की मतदान प्रक्रिया पर सवाल उठने के बाद बाद अब बीडीसी तथा वार्ड पंच के प्रत्याशियों ने भी गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। ग्राम पंचायत पट्टा के पट्टा बूथ पर बैलेट पेपर पर वोटर का नाम लिखने की लिखित शिकायत एसडीएम भोरंज को 21 जनवरी को बीडीसी प्रत्याशी रमन कुमार की तरफ से दी गई थी। उनका कहना है कि बावजूद इसके गिनती के वक्त उनकी शिकायत पर कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि एसडीएम भोरंज का दावा है कि इस बारे में पोलिंग पार्टी से पूछताछ की गई है इसमें गड़बड़ी नहीं पाई गई।

पट्टा पंचायत के पट्टा बूथ पर वार्ड पंच का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी श्याम कुमार का दावा है कि उनके बैलेट पेपर पर उनका नाम लिखा गया था। जिसके चलते अब पंचायत उप प्रधान के साथ ही बीडीसी, वार्ड पंच तथा जिला परिषद के मतदान में भी इस बूथ पर बड़ी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। जाहिर है कि पट्टा बूथ पर हुए मतदान में बैलेट पेपर पर अभ्यर्थी के नाम के आगे मतदाता का नाम अंकित कर दिया गया है। ऐसा किसी एक बैलेट पेपर में नहीं बल्कि उपप्रधान से लेकर बीडीसी व जिला परिषद के बैलेट पेपर में भी देखने को मिला है। तथ्य सामने आने के बाद मतदान प्रक्रिया पर सवाल उठना स्वाभाविक है। किसी न किसी स्तर पर चूक की आशंका लगातार बनी हुई है। शायद इसी चूक की बदौलत गुप्त मतदान सार्वजनिक होता दिख रहा है। अभ्यर्थी के नाम के आगे मतदाता के नाम अंकित होने के बैलेट पेपर सामने आने के बाद मतदान प्रक्रिया में बरती गई कोताही की निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App