इंतजार खत्म, आ गया बीडीसी का रिजल्ट

सुबह सात बजे शुरू हो गई थी वोटों की गिनती, सबसे पहले आनी के जावन बीडीसी वार्ड का निकला परिणाम

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू

जिला कुल्लू में बीडीसी और जिला परिषद वार्डों में हुए चुनाव की गणना के लिए कुल्लू, बंजार, आनी और नग्गर ब्लॉक में सुबह सात बजे से ही काउंटिंग स्टाफ पहुंचा था। वहीं, आठ बजे से प्रक्रिया शुरू हुई थी। लेकिन जिला कुल्लू में पहले आनी बीडीसी जावन वार्ड का परिणाम घोषित हुआ। उसके बाद पलचान के बीडीसी वार्ड के सदस्य रमेश ठाकुर का चुनाव परिणाम घोषित हुआ। इसके बाद कुल्लू ब्लॉक के बीडीसी वार्डों के चुनाव परिणाम आने आरंभ हो गए।

जिला मुख्यालय स्थित लोअर विंग में सुबह ही लोग चुनाव परिणाम सुनने पहुंचे थे। वहीं, बीडीसी के प्रत्याशी भी अपने समर्थकों के साथ लोअरविंग में पहुंचे थे। पहला परिणाम दोपहर दो बजे के आसपास घोषित होने तक प्रत्याशियों की अटकलें कांउटिंग स्थल की तरफ बनी हुई थी। वहीं, गेट बाहर काफी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक आए हुए थे।