टैम्पो छोड़कर मौके से भागे चोर

जामली में मेकेनिक की दुकान से चुरा रहे थे टायर और लोहे का सामान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—बिलासपुर

सदर थाना के तहत जामली में चोरों ने एक मेकेनिक की दुकान से लोहे का सामान व टायर चुराने का प्रयास किया, लेकिन मेकेनिक दुकानदार की सतर्कता से चोर अपने साथ लाए टैम्पों को मौके पर छोड़ भाग निकले। जिससे वारदात टल गई। मैकेनिक ने इसकी शिकायत सदर थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में प्रेम सिंह निवासी गांव बल्ह कनैता डाकघर जामली जिला बिलासपुर ने बताया है कि वह मेकेनिक का काम करता है व जामली में उसने अपनी दुकान खोल रखी है। बीती रात को करीब दो बजे रात जब वह खाना खाने के बाद अपनी दुकान की ऊपरी मंजिल पर सोया हुआ था तो उसे कुछ आवाज सुनाई दी। जैसे ही वह आवाज सुनकर बाहर आया तो देखा दो व्यक्ति उसकी दुकान के बरामदे में रखे लोहे के सामान को साथ लाए टैम्पो में डाल रहे थे। जब उसने इन लोगों को आवाज लगाई तो वह दोनों व्यक्ति उसे देखकर टैम्पो को मौके पर छोड़कर भाग गए। जब उसने टैम्पों में जाकर देखा तो लोहे के आठ कड़े व दो रबड़, टायर लोड कर रखे थे। उधर डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने बताया कि उपरोक्त मामले में छानबीन की जा रही है।

घुमारवीं में रास्ता रोकने पर केस दर्ज

घुमारवीं। घुमारवीं थाना के तहत एक व्यक्ति को रास्ता रोकना महंगा पड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम पैट्रोलिंग पर थी। इस दौरान रास्ते में पाया गया कि एक व्यक्ति द्वारा सड़क किनारे मिट्टी फेंकी हुई है। जिसके चलते यहां से आने जाने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।