तीसरा चरण 81.1 प्रतिशत मतदान

By: Jan 22nd, 2021 12:45 am

ऊना की 77 पंचायतों के 469 वार्डों के बीच हुई फाइनल फाइट

जिला में कुल 89352 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ऊना

पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के पदों के लिए चुनावों के तीसरे चरण में 21 जनवरी को जिला ऊना की 77 पंचायतों के 469 वार्डों के लिए लगभग 81.1 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। इसमें 43524 पुरुष व 45819 महिलाओं सहित कुल 89352 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि विकास खंड अंब में 81.4 प्रतिशत, गगरेट में 81.4, हरोली में 81, ऊना में 80.5 और बंगाणा में 81.6 प्रतिशत मतदान हुआ है। डीसी राघव शर्मा ने बताया कि विकास खंड अंब में 8572 पुरुष व 8686 महिलाओं सहित कुल 17260 मतदाताओं, गगरेट ब्लॉक में 8631 पुरुष व 8991 महिलाओं सहित 17622 मतदाताओं, हरोली में 9044 पुरुष व 9682 महिलाओं सहित 18728  मतदाताओं, ऊना ब्लॉक में 11906 पुरुष व 12627 महिलाओं सहित 24538 मतदाताओं और बंगाणा ब्लॉक में 5371 पुरुष व 5833 महिलाओं सहित 11204 मतदाताओं ने पंचायती राज प्रतिनिधियों के पक्ष में मतदान किया।

विकास खंड अंब की ग्राम पंचायत भटेहड़ में 74.6 प्रतिशत 1149 वोट, छपरोह में 79.7 प्रतिशत 677 वोट, प्रतिशत 836 वोट, चोआर में 76.4 प्रतिशत 1200 वोट, ज्वाल में 72.5 प्रतिशत 724 वोट, जबेहड़ 81.5 प्रतिशत 1312 वोट, कुठेहड़ा खैरला में 82.2  प्रतिशत 1561 वोट, मंधोली 86 प्रतिशत 553 वोट, मुबारिकपुर 81.9 प्रतिशत 1329 वोट , नंदपुर 87.4 प्रतिशत 1032 वोट, राजपुर जसवां 85.5 प्रतिशत 747 वोट, रिपोह मिसरां 81.1 प्रतिशत 1428 वोट, सपौरी 77.7 प्रतिशत 946 वोट, स्तोथर 81.3 प्रतिशत 981 वोट, शिवपुर 88.4 प्रतिशत 1170 वोट, टकारला 82.9 प्रतिशत 1549 वोट व धंधड़ी में 86.6 प्रतिशत व 902 वोट डाले गए हैं। विकास खंड गगरेट की पंचायत अंबोआ में 82.9 प्रतिशत 836 वोट, अम्लेहड़ में 80.2 प्रतिशत 656 वोट, भंजाल अप्पर में 79.3 प्रतिशत 1861 वोट, चलेट में 80.6 प्रतिशत 2253 वोट, गगरेट अप्पर में 78.7 प्रतिशत 1622 वोट, गणु मंदवाड़ा में 84.9 प्रतिशत 908 वोट, लोअर गोंदपुर बनेहड़ा में 85.2 प्रतिशत 1241 वोट, कैलाशनगर में 85.4 प्रतिशत 856 वोट, कुठेड़ा जसवालां में 83.3 प्रतिशत 1359 वोट, मावा कोहलां में 75.6 प्रतिशत 1459 वोट, नकड़ोह में 81.4 प्रतिशत 1087 वोट, ओयल में 85.2 प्रतिशत 1429 वोट, पिरथीपुर में 82.7 प्रतिशत 1423 वोट व ब्रह्मपुर में 80.7 प्रतिशत 632 वोट पड़े।

विकास खंड हरोली की ग्राम पंचायत बढ़ेड़ा में प्रतिशत वोट में 82.6 प्रतिशत 1945 वोट, बट्टकलां में 81.5 प्रतिशत 1180 वोट, भंडियारां में 83.2 प्रतिशत 638 वोट, चंदपुर में 79.8 प्रतिशत 707 वोट, दुलैहड़ में 82.6 प्रतिशत 1891 वोट, हीरानगर में 77.5 प्रतिशत 1105 वोट, हीरां में 81.6 प्रतिशत 1108 वोट, कांगड़ में 82.3 प्रतिशत 1551 वोट, कुठारबीत में 82.6 प्रतिशत 1342 वोट, नंगलखुर्द में 83.1 प्रतिशत 1866 वोट, पालकवाह में 79 प्रतिशत 2156 वोट, रोड़ा में 82.1 प्रतिशत 803 वोट, सिंगां में 75.9 प्रतिशत 1603 वोट व भैणी खड्ड में 80.8 प्रतिशत 788 वोट पड़े।  विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत अबादा बराना में 83.5 प्रतिशत 621 वोट, अरनियाला लोअर में 78.8 प्रतिशत 1248 वोट, बडैहर में 79.2 प्रतिशत 1299 वोट, बनगढ़ में 83.7 प्रतिशत 1727 वोट, बीनेवाल में 83.6 प्रतिशत 883 वोट, चलोला में 85.1 प्रतिशत 1036 वोट, चताड़ा में 83.6 प्रतिशत 1902 वोट, जखेड़ा में 73.7 प्रतिशत 1541 वोट, जनकौर में 81.5 प्रतिशत 1197 वोट, झूड़ोवाल में 81.3 प्रतिशत 1158 वोट, कोटला कलां में 79.6 प्रतिशत 1127 वोट, कोटलाखुर्द में 85.4 प्रतिशत 986 वोट, कुरियाला में 81 प्रतिशत 1133 वोट, लालसिंगी में 87.2 प्रतिशत 943 वोट, लोअर बसाल में 75.6 प्रतिशत 1270 वोट, मदनपुर में 80.3 प्रतिशत 640 वोट, रैन्सरी में 78.5 प्रतिशत 1456 वोट, सासन में 82.3 प्रतिशत 903 वोट, टब्बा में 69.6 प्रतिशत 2444 वोट व त्यूड़ी में 78 प्रतिशत 716 वोट पड़े हैं। विकास खंड बंगाणा की ग्राम पंचायत बल्ह में 85.4 में प्रतिशत 1003 वोट, बुडवार में 86.9 प्रतिशत 890 वोट, चमियाड़ी में 77.9 प्रतिशत 942 वोट, चंगर में 79.4 प्रतिशत 842 वोट, छपरोह कलां में 84 प्रतिशत 937 वोट, चोली में 84.8 प्रतिशत 817 वोट, धनेत में 82.9 प्रतिशत 1362 वोट, प्लाहटा में 70.2 प्रतिशत 563 वोट, सिहाणां में 76.8 प्रतिशत 896 वोट, टकोली में 77.9 प्रतिशत 949 वोट, थहड़ा में 83.3 प्रतिशत 809 वोट, चुलहड़ी में 86 प्रतिशत 618 वोट व बल्ह खालसा में 86.7 प्रतिशत 576 वोट पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App