वर्कशॉप में मृत मिले तीन मैना-चार कौवे

By: Jan 21st, 2021 12:20 am

जालंधर भेजे सैंपल; डा. नड्डा बोले, डरने की नहीं बात, कुल्लू में नहीं है बर्ड फ्लू का खतरा

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू

पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन के उपनिदेशक डा. संजीव नड्डा ने कहा कि कुल्लू के वर्कशॉप क्षेत्र के समीप वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय एवं उसके आसपास गत सोमवार को चार कौवे तथा तीन मैना मृत पाए गए। पशुपालन विभाग एवं वन विभाग ने तुरंत कारवाई करते हुए समूचे क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सामान्य परीक्षण में बर्ड फ्लू के कोई बाहरी लक्षण नहीं पाए गए, फिर भी बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर मृत पक्षियों को जांच के लिए वन्यप्राणी विभाग के माध्यम से क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला जालंधर भेज दिया गया है।

डा. नड्डा ने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उपरोक्त क्षेत्र में चार मोबाइल टावर भी स्थापित हैं और पक्षियों की मृत्यु का कारण इन टावरों से उत्सर्जित होने वाली विद्युत चुंबकीय विकिरण अथवा अन्य कारण भी हो सकता है। घरेलू कुक्कुट पक्षियों में अभी तक बर्ड फ्लू के कोई भी बाहरी लक्षण नहीं पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी निरंतर गांव-गांव जाकर इन पक्षियों का निरीक्षण कर रहे है। अतः स्थानीय लोगो से अपील की जाती है कि उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। उपनिदेशक ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं पर कोई पक्षी मृत दिखाई दे तो तुरंत से इसकी सूचना पशु स्वास्थ्य विभाग अथवा 1077 पर करें, ताकि आवश्यक पग उठाए जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App